रणदीप सिंह सुरजेवाला ने BJP नेता कलराज मिश्र के बारे में किया झूठा ट्वीट

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, फ़ैक्ट चेक टीम
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया है कि 'बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने पार्टी वर्करों को सवाल पूछने पर गोली मारने की धमकी दी'.
ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "भाजपा की हिंसक मानसिकता का ताज़ा नमूना. कलराज मिश्र ने फ़रीदाबाद सांसद के विरोध में नारे लगाने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा- "अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते" क्या ये है भाजपा का संदेश- सवाल पूछो तो गोली खाओ!"
इस ट्वीट में सुरजेवाला ने बीजेपी नेता कलराज मिश्र की रैली का एक वीडियो शेयर किया है जिसे 65 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

इमेज स्रोत, Twitter
कलराज मिश्र पूर्वी उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा के चुनाव प्रभारी भी हैं.
कलराज मिश्र रविवार को फ़रीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करने पहुँचे थे. इस सभा में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद थे.
बीजेपी की इसी सभा का 22 सेकेंड का वीडियो कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है. लेकिन सुरजेवाला ने इस वीडियो के साथ जो संदेश लिखा है, वो लोगों को बहकानेवाला है.

इमेज स्रोत, Twitter/@KPGBJP
सभा में जो हुआ…
हरियाणा के फ़रीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के पृथला इलाक़े में बीजेपी की 'विजय संकल्प सभा' आयोजित हुई थी.
स्थानीय मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं की इस सभा में क़रीब 30 लोग ऐसे थे जिनकी अपील थी कि केंद्रीय मंत्री और फ़रीदाबाद के मौजूदा सांसद कृष्ण पाल गुर्जर को दोबारा फ़रीदाबाद सीट से टिकट नहीं दिया जाए.
इन बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कृष्ण पाल गुर्जर की वजह से फ़रीदाबाद इलाक़े में विकास कार्य धीमा पड़ा है.
कृष्ण पाल गुर्जर ने इस सभा में भाषण नहीं दिया था. लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कुछ लोगों के प्रोटेस्ट को देखते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता की कोई जगह नहीं है.

इमेज स्रोत, Twitter/@KPGBJP
BJP नेता ने क्या कहा?
हरियाणा बीजेपी, फ़रीदाबाद बीजेपी और कलराज मिश्र के आधिकारिक पेज से इस सभा का फ़ेसबुक लाइव किया गया था.
फ़ेसबुक लाइव में कलराज मिश्र के भाषण को सुनकर ये साफ़ हो जाता है कि उन्होंने अपने भाषण में 'कार्यकर्ताओं को गोली मारने की बात' नहीं कही.
लाइव वीडियो में दिखता है कि कलराज मिश्र ने मंच से ही प्रदर्शन कर रहे पार्टी वर्करों को कहा, "अगर यहाँ कोई गड़बड़ करना चाहता है तो मैं प्रार्थना करूंगा कि वो यहाँ से उठकर चला जाए. सभा में इस प्रकार से गड़बड़ करना और ख़ुद को मोदी का आदमी कहना, ये लोग झूठ बोलते हैं."
मिश्र ने कहा, "आज माहौल बन रहा है पूरे देश भर में मोदी के लिए. आप उनका भाषण ख़राब कर रहे हैं. शर्म नहीं आती है. आप देशभक्त हैं. देश के बारे में सोचिए. कौन उम्मीदवार होगा, कौन नहीं, इसके बारे में नहीं."

इमेज स्रोत, Twitter/@KalrajMishra
कलराज मिश्र ने कहा कि पार्टी की चुनावी सभा मतभेद ज़ाहिर करने की सही जगह नहीं है.
उन्होंने कहा, "हमें बड़ा ख़राब लगा है. अगर हमारा प्रदेश होता तो मैं अभी नीचे उतरकर वही बात कहता. ये नहीं होना चाहिए था."
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ये पहली चुनावी सभा थी.
इस सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि बीजेपी हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें जीतेगी.


इमेज स्रोत, SM Viral Post

इमेज स्रोत, SM Viral Post
'मूर्ख बनाने का ताज़ा नमूना'
सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने इस बात पर नाराज़गी ज़ाहिर की है कि कई मीडिया संस्थानों ने कांग्रेस प्रवक्ता के ट्वीट के आधार पर ही कलराज मिश्र के बयान को ग़लत संदर्भ के साथ चलाया.
कलराज मिश्र ने ट्वीट किया है कि रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट 'कांग्रेस का जनता को मूर्ख बनाने का ताज़ा नमूना' है.
लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने बीजेपी नेताओं के कहने के बावजूद इस ट्वीट को हटाया नहीं है.

(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)
- पढ़ें फ़ैक्ट चेक की सभी कहानियाँ एक साथ - फ़ैक्ट चेक- जानें फ़र्ज़ी ख़बरों और दावों का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















