गौतम गंभीर और बॉक्सर विजेंदर सिंह दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों की नज़रें लगी हैं. मौजूदा लोकसभा में ये सातों सीटें बीजेपी के क़ब्ज़े में हैं. दिल्ली में 12 मई को मतदान है.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच समझौते की कोशिशें विफल रहीं. कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
1. जे पी अग्रवाल (चांदनी चौक)
2. शीला दीक्षित (उत्तर पूर्व दिल्ली)
3. अरविंदर सिंह लवली (पूर्वी दिल्ली)
4. अजय माकन (नई दिल्ली)
5. राजेश लिलोथिया (उत्तर पश्चिम दिल्ली)
6. महाबल मिश्रा (पश्चिमी दिल्ली)
7. विजेंदर सिंह (दक्षिण दिल्ली)

इमेज स्रोत, Getty Images
आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे.
1. पकंज गुप्ता (चांदनी चौक)
2. दिलीप पांडे (उत्तर पूर्व दिल्ली)
3. आतिशी (पूर्वी दिल्ली)
4. राघव चड्ढा (दक्षिणी दिल्ली)
5. गुगन सिंह (उत्तर-पश्चिम दिल्ली)
6. बृजेश गोयल (नई दिल्ली)
बीजेपी के उम्मीदवार -
1. डॉ हर्षवर्धन (चांदनी चौक)
2. मनोज तिवारी (उत्तर पूर्व दिल्ली)
3. प्रवेश वर्मा (पश्चिमी दिल्ली)
4. रमेश बिधूड़ी (दक्षिणी दिल्ली)
5. गौतम गंभीर (पूर्वी दिल्ली)
6. मीनाक्षी लेखी (नई दिल्ली)
7. हंस राज हंस (उत्तर-पश्चिम दिल्ली)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












