औरतों को लेकर आपकी सोच कैसी है, चेक कीजिए

मंदिर में पूजा करती महिला

फ़र्ज़ कीजिए कि एक लड़की जिसकी बांह पर टैटू है और उसने पूरा शरीर कपड़ों से नहीं ढंका है. क्या उसे देखते ही आप कोई राय बनाएंगे?

अगर यही लड़की आपको मंदिर में पूजा करती दिख जाए तो क्या आपकी राय कुछ जुदा होगी?

हमारे फ़ैसलों में हमारे व्यक्तित्व की झलक होती है.

नीचे हम पुरुषों के लिए पांच ऐसी स्थितियां दे रहे हैं जिसके केंद्र में औरत है. इन स्थितियों में आप क्या करेंगे, इसके चार-चार विकल्प मौजूद हैं.

आप किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं. क्लिक करने के साथ ही आपको अपने जवाब का एक मूल्यांकन दिखेगा. यह मूल्यांकन प्रोफ़ेसर सविता सिंह ने किया है जो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में स्कूल ऑफ़ जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज़ की प्रोफ़ेसर हैं.

इस क्विज़ का मक़सद आपके बारे में फ़ैसला सुनाना नहीं है. हम सलाह देंगे कि आप ये क्विज़ कई बार खेलें, अलग-अलग जवाबों पर क्लिक करके अपने भीतर झांके और इस पर अपने दोस्तों से भी बात करें.

हमें यक़ीन है कि आप महिलाओं का सम्मान करते हैं पर शायद ये परखना भी ज़रूरी हो कि कहीं अनजाने में आपके रोज़मर्रा के फ़ैसलों पर कोई 'स्त्री विरोधी इंजेक्शन' तो हावी नहीं हो गया है?

आप एक 50 वर्षीय पुरुष हैं. आपने एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर पहली बार अकाउंट बनाया. आप अपनी बेटी की प्रोफाइल पर गए और पाया कि वहां बेटी की बार और क्लब में कई तस्वीरें हैं, जिसमें वो कई लड़कों के साथ है. कई तस्वीरें छोटे कपड़ों में हैं. आपकी बेटी दूसरे शहर में नौकरी करती है. आप क्या करेंगे

Q. आप एक 50 वर्षीय पुरुष हैं. आपने एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर पहली बार अकाउंट बनाया. आप अपनी बेटी की प्रोफाइल पर गए और पाया कि वहां बेटी की बार और क्लब में कई तस्वीरें हैं, जिसमें वो कई लड़कों के साथ है. कई तस्वीरें छोटे कपड़ों में हैं. आपकी बेटी दूसरे शहर में नौकरी करती है. आप क्या करेंगे

आपका जवाब बताता है कि आपको अपनी बेटी पर भरोसा है. आप अपनी पुरुष होने की श्रेष्ठता उस पर थोप नहीं रहे. यह एक लोकतांत्रिक नज़रिये का जवाब है, आपने बेटी से उसकी सुरक्षा की चिंता भी जता दी और उसकी आज़ादी का सम्मान भी किया.
आप एक 35 वर्षीय पुरुष हैं. अपने दोस्तों के साथ आप राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं. आपकी एक मित्र से एक नेता को लेकर बहस हो गई. वह उस नेता का प्रशंसक है, जिससे आप नफ़रत करते हैं. तभी आपकी पत्नी सबके लिए चाय लेकर आती है और आपके दोस्त की बात से सहमति जताती है. वह कहती है कि आप जिस नेता की तारीफ़ कर रहे हैं वह तो निरा निकम्मा है. आप क्या करेंगे?

Q. आप एक 35 वर्षीय पुरुष हैं. अपने दोस्तों के साथ आप राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं. आपकी एक मित्र से एक नेता को लेकर बहस हो गई. वह उस नेता का प्रशंसक है, जिससे आप नफ़रत करते हैं. तभी आपकी पत्नी सबके लिए चाय लेकर आती है और आपके दोस्त की बात से सहमति जताती है. वह कहती है कि आप जिस नेता की तारीफ़ कर रहे हैं वह तो निरा निकम्मा है. आप क्या करेंगे?

क्षमा करें पर आपकी प्रतिक्रिया उस उग्र पौरुष से उपजी है जिसके साथ ताने मारने और दंड देने का अधिकार नत्थी है. आप ये समझते हैं कि राजनीतिक बहसें आपका विषय हैं, वहां आपको नीचा दिखाया गया, तो बदले में आप पत्नी को उसके पारंपरिक काम- रसोई में नीचा दिखाएंगे. इस तरह आप ये कहना चाहते हैं कि वो न विचार रखने के क़ाबिल है और न चाय बनाने के.
आप एक लड़की से बहुत प्रेम करते हैं, शादी करना चाहते हैं. पर उसकी शर्त है कि वो कभी बच्चा नहीं करेगी. क्या करेंगे?

Q. आप एक लड़की से बहुत प्रेम करते हैं, शादी करना चाहते हैं. पर उसकी शर्त है कि वो कभी बच्चा नहीं करेगी. क्या करेंगे?

ये लोकतांत्रिक रुख़ है. इसका मतलब है कि आपकी प्राथमिकता में प्यार है और बराबरी भी. साथी के फ़ैसले का सम्मान.
आपको पता चलता है कि आपका छोटा भाई समलैंगिक है. वह समलैंगिकों की रैली में भी मास्क पहनकर शामिल होता है. आपको ये भी पता चलता है कि उसके एक लड़के के साथ शारीरिक संबंध भी हैं. क्या करेंगे?

Q. आपको पता चलता है कि आपका छोटा भाई समलैंगिक है. वह समलैंगिकों की रैली में भी मास्क पहनकर शामिल होता है. आपको ये भी पता चलता है कि उसके एक लड़के के साथ शारीरिक संबंध भी हैं. क्या करेंगे?

यह जेंडर पर संवेदनशील और समझदार इंसान की प्रतिक्रिया होगी. सभी का लोकतांत्रिक सहअस्तित्व नए समाज के पुरुषों के लिए भी अच्छा है. यह वर्जित और दमित जेंडर के समुदायों में भी शांति और खुशियां लेकर आएगा.
एक जिम है, जिसमें आप पहली बार गए हैं. आपने पर्सनल ट्रेनिंग वाला पैकेज लिया है जो जिसके पांच हज़ार रुपये अतिरिक्त दिए हैं. तभी एक लड़की वहां आती है और कहती है कि वो आपकी ट्रेनर है. क्या करेंगे

Q. एक जिम है, जिसमें आप पहली बार गए हैं. आपने पर्सनल ट्रेनिंग वाला पैकेज लिया है जो जिसके पांच हज़ार रुपये अतिरिक्त दिए हैं. तभी एक लड़की वहां आती है और कहती है कि वो आपकी ट्रेनर है. क्या करेंगे

यह पर्याप्त पितृसत्तात्मक है. क्योंकि यह दिखाता है कि कैसे हमारे समाज में स्त्री-पुरुषों को अलग-अलग रखा गया है और उनमें एक सामान्य और स्वस्थ मेल-जोल विकसित नहीं हो पाया है. इसलिए पुरुष महिलाओं से बात करने को एक सुविधा और एक अवसर समझते हैं.

इन हालात में आप क्या करेंगे?

5 सवालों से परखिए औरतों के लिए अपना नज़रिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)