You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ममता बनर्जी ने पाक के ख़िलाफ़ सेना की #AirStrike के मांगे सबूत: प्रेस रिव्यू
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार से भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर सुबूत मांगा है.
ममता बनर्जी ने सरकार से सेना के इस अभियान की जानकारी साझा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में कितने चरमपंथी मारे गए हैं इस बात का कोई तो प्रमाण सामने आना चाहिए. इस ख़बर को दैनिक जागरण ने प्रकाशित किया है.
इकोनॉमिक ग्रोथ लुढ़ककर 6.6 फ़ीसदी
टेलीग्राफ़ ने इकोनॉमिक ग्रोथ के नीचे आने की ख़बर को पहले पन्ने पर लिया है.
अख़बार लिखता है कि आम चुनाव आने वाले हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था नीचे लुढकने लगी है.
सरकार की तरफ़ से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ दिसंबर तिमाही में जीडीपी कम होकर 6.6 फ़ीसदी हो गई है.
दिल्ली सरकार की मंजूरी के बिना भी कन्हैया पर मुक़दमा
इंडियन एक्सप्रेस ने छात्र नेता कन्हैया कुमार से जुड़ी ख़बर को प्रमुखता दी है.
जेएनयू मामले में अदालत ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली सरकार की मंजूरी के बिना भी कन्हैया कुमार और अन्य के ख़िलाफ़ देशद्रोह के मुक़दमे की सुनवाई की जाएगी.
अदालत 11 मार्च को इस मामले में संज्ञान लेगी.
धोखाधड़ी के मामले में गिरफ़्तारी का आदेश
दैनिक हिंदुस्तान ने आम्रपाली के चेयरमैन और दो निदेशकों की गिरफ्तारी की ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है. शीर्ष अदालत ने तीनों की निजी संपत्तियां भी जब्त करने का निर्देश दिया है.
जस्टिस अरुण मिश्रा और यूयू ललित की पीठ ने कहा कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा आम्रपाली के प्रबंध निदेशक और दो निदेशकों को तुरंत गिरफ्तार कर सकती है.
तीन मार्च से नहीं चलेगी समझौता एक्सप्रेस
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भारत ने भी रद्द करने का ऐलान किया है.
इस ख़बर को नवभारत टाइम्स ने प्रकाशित किया है. अख़बार ने भारतीय रेलवे के हवाले से लिखा गया है कि भारत यह क़दम पाक की ओर से समझौता एक्सप्रेस रद्द करने की वजह से उठा रहा है.
अख़बार के रेलवे का कहना है कि चूंकि उस तरफ से ट्रेन नहीं आ रही है इसलिए मजबूरी में भारत को भी तीन मार्च से समझौता एक्सप्रेस रद्द करनी पड़ रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)