You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जंगल में रहने वाले आदिवासियों को नहीं छोड़ना पड़ेगा घर: आज की पांच बड़ी ख़बरें
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देश के 11 लाख आदिवासियों को राहत देते हुए इसी महीने की 13 तारीख को दिए अपने उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसके अनुसार जंगल के भीतर रहने वाले आदिवासियों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता.
13 फरवरी के अपने आदेश में कोर्ट ने कहा था कि 'जंगल के भीतर रहने वाले आदिवासी जनजाति' और 'जंगल में रहने वाले अन्य पारंपरिक' लोगों की ज़मीन के मालिकाना हक का दावा अगर राज्य सरकार ने स्वीकार नहीं किया है तो उन्हें जंगल छोड़ना होगा.
आदिवासियों के हित में इस आदेश को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार और गुजरात राज्य सरकार ने कोर्ट में गुज़ारिश की थी जिसके बाद जस्टिस अरूण मिश्रा, जस्टिस नवीन शाह औप जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने ये फ़ैसला सुनाया.
कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि उन्हें तेज़ी से काम करना चाहिए था और 13 फरवरी को आदेश दिए जाने तक का इंतज़ार नहीं करना था.
विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौटेंगे
पाकिस्तान के कब्ज़े में मौजूद भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन आज भारत लौट रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा था कि पकड़े गए भारतीय पायलट को शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा.
एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वो अपने क़ब्ज़े से इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे.
विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर से भारत में लाया जाएगा. उन्हें लेने के लिए उनके माता-पिता भी दिल्ली के लिए निकल चुके हैं.
अभिनंदन 27 फरवरी को मिग 21 लेकर उड़े थे लेकिन पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स के हमले में विमान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में गिर गया और पाकिस्तानी सेना ने पायलट को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था.
इसके बाद से उन्हें वापस लाने के लिए भारत की तरफ से प्रयास चल रहे हैं.
राहुल गांधी की महाराष्ट्र में रैली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मुंबई के बीकेसी के एमएमआरडी ग्राउंड में रैली करने वाले हैं. इस रैली के साथ ही महाराष्ट्र में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी.
राहुल गांधी की ये रैली पहले से तय थी. हालांकि, पुलवामा हमले और उसके बाद भारत के पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद ये राहुल गांधी की पहली रैली है.
जिस दौरान इस रैली की योजना बनी थी तब रफ़ाल और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा था. लेकिन, अब हालात बदलने के कारण विपक्ष के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं.
खाली करना होगा नेशनल हेराल्ड हाउस
दिल्ली हाईकोर्ट से नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) को झटका लगा है.
कोर्ट के दो सदस्यी खंडपीठ ने दिल्ली के आईटीओ स्थित हेराल्ड हाउस को खाली करने के पुराने आदेश को बरकरार रखा है.
एजेएल ने सिंगल बेंच के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें केंद्र सरकार के नोटिस के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया था.
इससे पहले सिंगल बेंच ने एजेएल की याचिका को ख़ारिज करते हुए दो सप्ताह के भीतर हेराल्ड हाउस खाली करने का निर्देश दिया था.
केंद्र सरकार ने एजेएल के साथ 56 साल पुरानी लीज को रद्द करते हुए हेराल्ड हाउस खाली करने का निर्देश दिया था.
उत्तर कोरिया नहीं बदलेगा अपना रुख़
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग ने कहा है कि अगर अमरीका अगले दौर की बातचीत की पेशकश करता है तब भी उनके देश के रुख़ में बदलाव नहीं होगा.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री योंग वियतनाम में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की शिखर वार्ता के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. ट्रंप और किम की बातचीत गुरुवार को बिना किसी समझौते के ख़त्म हो गई.
ट्रंप के मुताबिक़ अमरीका ने उत्तर कोरिया की ओर से की गई सभी प्रतिबंध हटाने की मांग को नामंज़ूर कर दिया.
लेकिन, देर रात मीडिया से बात करते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री योंग ने कहा कि उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को पूरी तरह ख़त्म करने की मांग नहीं की थी बल्कि उनमें आंशिक राहत देने की बात की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)