#Balakot: पाकिस्तान से नहीं चलेगी समझौता एक्सप्रेस

इमेज स्रोत, NAEEM ABBAS
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा पर पड़ा है.
सप्ताह में दो बार लाहौर से दिल्ली आने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को फ़िलहाल रोक दिया गया है.
पाक्स्तान सरकार ने इसकी पुष्टि की है कि दोनों देशों के बीच तनाव के कारण फिलहाल अस्थाई रूप से समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया गया है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है, "गुरुवार को ट्रेन नहीं चलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा स्थिति बेहतर होने पर ट्रेन फिर से चलने लगी."
बीबीसी संवाददाता साजिद इक़बाल ने ट्वीट किया है कि ट्रेन सेवा अस्थायी तौर पर रोकी गई है और दोस्ती बस सेवा का भविष्य भी स्पष्ट नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बीबीसी के सहयोगी रविंद्र सिंह रॉबिन ने बताया है कि लाहौर के स्टेशन मास्टर ने कहा है कि अगला आदेश ना मिलने तक लाहौर से समझौता एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
उनका कहना है कि ट्रेन रद्द होने के कारण लाहौर से भारत आने वाले कई यात्री लाहौर रेलवे स्टेशन में फंस गए हैं. वहीं भारत में पड़ने वाले अटारी में भी कई यात्री फंस गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
रॉबिन का कहना है कि लाहौर में फंसे यात्रियों को उम्मीद है कि भारत उनके लौटने के लिए जल्द उचित व्यवस्था कराएगा.
हालांकि ट्रेन रोकने का आदेश किस तरफ़ से आया है और क्यों, इस बारे में अब तक कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है.
रॉबिन ने भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ़ से स्टेशन अधिकारियों से बात की है. वो बताते हैं कि दोनों ही तरफ़ से अधिकारी इसके लिए सीमा पार के अधिकारियों को दोषी बता रहे हैं.
भारत ने ट्रेन रोकने से किया इनकार
अटारी रेलवे स्टेशन मास्टर एके गुप्ता कहते हैं कि यहां पर स्थिति सामान्य है.
उनका कहना है, "गुरुवार को दिल्ली से अटारी पहुंचने वाली समझौता एक्सप्रेस अपने सही समय पर अटारी पहुंची है. लेकिन सवेरे हमें वाघा सीमा से जानकारी मिली है कि दूसरी तरफ़ से समझौता एक्सप्रेस किसी कारण से कैंसल कर दी गई है."
"इस ट्रेन में क़रीब 40 यात्री पाकिस्तान से हैं. अब यहां से सड़क के रास्ते पाकिस्तान भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है. आदेश मिलने पर तुरंत पालन किया जाएगा."

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN
बुधवार को इस संबंध में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि समझौता एक्सप्रेस दिल्ली के अटारी तक सामान्य तौर पर जाएगी.
बुधवार को आंध्र प्रदेश के लिए नए रेलवे जोन की घोषणा के दौरा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "समझौता एक्सप्रेस का संचालन रोके जाने के बारे में किसी तरह के आधिकारिक निर्देश नहीं मिले हैं."
समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौते के बाद जून, 1976 में शुरू की गई थी.
साल 2001 में संसद पर हमले के बाद यह ट्रेन सेवा रोक दी गई थी लेकिन 2004 में इसे फिर शुरू किया गया.
पुलवामा में सीआरपीएफ़ के क़ाफ़िले पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद अब समझौता एक्सप्रेस रोके जाने की ख़बरें आ रही है.
पाकिस्तान के लाहौर से आ रही तस्वीरें

इमेज स्रोत, NAEEM ABBAS

इमेज स्रोत, NAEEM ABBAS

इमेज स्रोत, NAEEM ABBAS

इमेज स्रोत, NAEEM ABBAS

इमेज स्रोत, NAEEM ABBAS
भारत के अमृतसर से मिल रही तस्वीरें

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















