#Abhinandan पाक की गिरफ़्त में, मोदी कर रहे हैं राजनीतिक दौराः आज की पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने बुधवार को कहा कि जब तक भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ़्त से सुरक्षित घर नहीं लौट जाते हैं तब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी सभी राजनीतिक गतिविधियां स्थगित कर देनी चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सभी राजनीतिक गतिविधियां कमांडर अभिनंदन के सुरक्षित वापस लौटने तक स्थगित कर देनी चाहिए. हमारा पायलट पाकिस्तान की गिरफ़्त में है और मोदी करदाताओं के पैसे से देशभर का दौरा करें और राजनीतिक भाषण दें, सामान्य बात नहीं है."

इमेज स्रोत, Getty Images
देश का पायलट पाक की गिरफ़्त में, मोदी ज़िम्मेदार
भारत के बालाकोट हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर बने हालात के मद्देनजर देश के सभी विपक्षी पार्टियों ने बुधवार को बैठक की.
तीन घंटे चली इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त बयान पढ़ा, जिसमें देश में तनाव भरे माहौल पर चिंता ज़ाहिर की.
उन्होंने पाकिस्तान की गिरफ़्त में भारतीय पायलट को सकुशल वापस लौटने की कामना की.
उन्होंने कहा, "देश का सैनिक दुश्मन द्वारा पकड़ा जाता है और फाइटर प्लेन निशाना बनता है, इसकी ज़िम्मेदारी और जवाबदेही मोदी सरकार की बनती है."
बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने जवानों की मौत का राजनीतिकरण होने पर चिंता ज़ाहिर की.
- यह भी पढ़ें | क्या अभिनंदन को नचिकेता की तरह भारत लाया जा सकता है?

इमेज स्रोत, AFP
जैश के ख़िलाफ़ भारत ने पाक कौ सौंपा डॉज़ियर
भारत ने पुलवामा में सीआरपीएफ़ के क़ाफ़िले पर हुए हमले में चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने के संबंध में पाकिस्तान को डॉज़ियर सौंप दिया है.
डॉज़ियर में हमले के पीछे जैश का हाथ होने और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों के कैंप पाकिस्तान में मौजूद होने के बारे में "विस्तृत जानकारी" दी गई है.
बुधवार को पाकिस्तान के दो भारतीय फाइटर जेट को मार गिराने के दावे के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को तलब कर विरोध जताया और उन्हें डॉज़ियर थमाया.
- यह भी पढ़ें | विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में अब तक ये पता है

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत-पाक सैन्य संघर्ष पर अमरीका की नज़र
अमरीका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद बने तनावपूर्ण हालात पर उसकी नज़र है.
अमरीका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनन ने दोनों देशों से सैन्य कार्रवाई से बचने का आग्रह किया है. अमरीकी रक्षा मंत्री का ये बयान एक भारतीय पायलट के पाकिस्तान के क़ब्ज़े में होने का वीडियो सामने आने के बाद आया है.
पाकिस्तान ने कल भारत के दो लड़ाकू विमानों को नियंत्रण रेखा के पास मार गिराने का दावा किया था और कहा था कि एक भारतीय पायलट उसके क़ब्ज़े में है.
भारत ने पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है.
- यह भी पढ़ें | इमरान ख़ान ने कहा, जवाब देना हमारी मजबूरी थी और दिया

इमेज स्रोत, Reuters
किम और ट्रंप की मुलाक़ात आज फिर मिलेंगे
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच वियतनाम की राजधानी हनोई में गुरुवार को दूसरे दिन भी बातचीत होगी.
माना जा रहा है कि ये बातचीत कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियारों को हटाने के रोडमैप पर केंद्रित होगी. बुधवार को भी दोनों नेताओं ने मुलाक़ात की थी.
इसके बाद दोनों नेताओं ने साथ-साथ रात्रिभोज किया और संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए. ट्रंप और किम पहली बार पिछले साल सिंगापुर में मिले थे, लेकिन उसके बाद से परमाणु हथियारों के मुद्दे पर बहुत कम प्रगति हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














