अखिलेश यादव : बीजेपी से सीखे दावं-पेच उसी पर आज़मा रहा हूं

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने द हिंदू अख़बार से बातचीत में कहा है कि वो भारतीय जानता पार्टी से सीखे राजनीतिक दावं-पेच उसी पर इस्तेमाल कर रहे हैं.
अखिलेश यादव का ये भी कहना है कि लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री उम्मीदवार के न होने से विपक्ष को नुकसान नहीं होगा.
उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस और भाजपा से अधिक सीटें जीत सकती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस की रणनीति सभी जगह अकेले चुनाव लड़ने की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना आधार बनाने के लिए लड़ रही है और वो बीजेपी को हराने के लिए लड़ रहे हैं.
असम को कश्मीर नहीं बनने देंगेः अमित शाह

इमेज स्रोत, EPA
असम के लखीमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि एनआरसी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए ही लाया गया गया है और बीजेपी सभी घुसपैठियों की पहचान करेगी और उन्हें वापस भेजेगी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी असम को कश्मीर नहीं बनने देगी.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर असम के लोग नागरिकता संशोधन विधेयक नहीं लाएंगे तो असम के लोग ही ख़तरे में होंगे.
बीजेपी सेना के गठबंधन का ऐलान जल्द

इमेज स्रोत, TWITTER/SHIVSENA
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा और शिवसेना के बीच आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर गठबंधन की घोषणा जल्द ही हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच लोकसभा सीटों और विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है.
अख़बार ने दावा किया है कि दोनों ही नेता फ़ोन पर एक दूसरे से बात कर रहे हैं और गठबंधन की घोषणा सोमवार को ही की जा सकती है.
जेल भेजे जा रहे हैं कर्ज़दार किसान

इमेज स्रोत, PRAVIN THAKARE/BBC
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में बैंक क़र्ज़दार किसानों के ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमे दर्ज करा रहे हैं.
क़र्ज़ अदा न कर पाने की वजह से आपराधिक मामलों का सामने करने वाले किसानों का कहना है कि बैंकों ने उनसे ब्लैंक चैकों पर हस्ताक्षर करवाए थे.
एक किसान ने रिपोर्टर से पूछा, "अगर आप हमारी परेशानी के बारे में लिखेंगे तो क्या सरकार बैंकों को हमारे ख़िलाफ़ कार्रवाई करने से रोक देगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)












