You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'चौकीदार चोर नहीं, चौकीदार प्योर है और उनका पीएम बनना श्योर है': आज की पांच बड़ी ख़बरें
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक रैली में राहुल गांधी के "चौकीदार चोर है" के नारों का जवाब दिया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री चोर नहीं हैं बल्कि ईमानदार हैं.
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री के ऊपर ऐसा ग़लत आरोप लगा रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि चौकीदार चोर नहीं है, हमारा चौकीदार 'प्योर' (शुद्ध) है और अगली बार उसका पीएम बनना 'श्योर' (पक्का) है और यही भारत की समस्याओं का 'क्योर' (इलाज) है."
राहुल गांधी रफ़ाल के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते रहे हैं और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं. वो अपनी रैलियों और सभाओं में प्रधानमंत्री के लिए 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाते हैं.
वंदे भारत ट्रेन में चेयरकार का किराया 1860 रुपए
वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन 18 की शुरुआत 15 फ़रवरी से होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे. नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन का किराया महंगा होगा.
एसी चेयरकार का किराया 1850 रुपए और एक्ज़िक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपए होगा.
- यह भी पढ़ें | यहां बस-ट्रेन सबकुछ फ़्री, लेकिन लोग नाराज़ क्यों?
संसद के सेंट्रल हॉल में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद तस्वीर का अनावरण करेंगे.
इस दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता उपस्थित रहेंगे. सेंट्रल हॉल में देश के महान राजनेताओं की तस्वीर लगाई जाती है.
अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के चित्र के पास लगाई जाएगी.
- यह भी पढ़ें | तीन बच्चे होते ही लाखों का लोन माफ़
रफ़ाल पर कैग की रिपोर्ट आज संसद में
रफ़ाल विमान पर कैग की रिपोर्ट मंगलवार को संसद में पेश की जाएगी.
सीएजी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी है. यह रिपोर्ट 12 अध्यायों में तैयार की गई है. कुछ हफ्ते पहले रक्षा मंत्रालय ने कैग को रफ़ाल से संबंधित रिपोर्ट कैग को सौंपी थी, जिसमें खरीद प्रक्रिया और विमानों की कीमतें बताई गई थी.
- यह भी पढ़ें | चुनावी हलचलः 04 से 10 फरवरी तक की बड़ी चुनावी ख़बरें
अमरीका में कामबंदी की संभावनाओं को ख़त्म करने के लिए वार्ता शुरू
अमरीका में दोबारा कामबंदी होने की संभावनाओं को ख़त्म करने के मकसद से एक बार फिर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेताओं के बीच वार्ता शुरू हो गई है.
दोनों पक्ष अमरीका की सीमा पर दीवार बनाने और उसकी फंडिंग के मसले पर उपजे विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने टेक्सस के लिए रवाना होने से पहले कहा कि यह पूरी ज़िम्मेदारी डेमोक्रेट्स की है कि वे इस समझौते को मानते हैं या नहीं या वे देश में दोबारा कामबंदी चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)