'चौकीदार चोर नहीं, चौकीदार प्योर है और उनका पीएम बनना श्योर है': आज की पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक रैली में राहुल गांधी के "चौकीदार चोर है" के नारों का जवाब दिया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री चोर नहीं हैं बल्कि ईमानदार हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री के ऊपर ऐसा ग़लत आरोप लगा रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि चौकीदार चोर नहीं है, हमारा चौकीदार 'प्योर' (शुद्ध) है और अगली बार उसका पीएम बनना 'श्योर' (पक्का) है और यही भारत की समस्याओं का 'क्योर' (इलाज) है."
राहुल गांधी रफ़ाल के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते रहे हैं और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं. वो अपनी रैलियों और सभाओं में प्रधानमंत्री के लिए 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाते हैं.

इमेज स्रोत, PTI
वंदे भारत ट्रेन में चेयरकार का किराया 1860 रुपए
वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन 18 की शुरुआत 15 फ़रवरी से होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे. नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन का किराया महंगा होगा.
एसी चेयरकार का किराया 1850 रुपए और एक्ज़िक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपए होगा.
- यह भी पढ़ें | यहां बस-ट्रेन सबकुछ फ़्री, लेकिन लोग नाराज़ क्यों?

इमेज स्रोत, Getty Images
संसद के सेंट्रल हॉल में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद तस्वीर का अनावरण करेंगे.
इस दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता उपस्थित रहेंगे. सेंट्रल हॉल में देश के महान राजनेताओं की तस्वीर लगाई जाती है.
अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के चित्र के पास लगाई जाएगी.
- यह भी पढ़ें | तीन बच्चे होते ही लाखों का लोन माफ़

इमेज स्रोत, Getty Images
रफ़ाल पर कैग की रिपोर्ट आज संसद में
रफ़ाल विमान पर कैग की रिपोर्ट मंगलवार को संसद में पेश की जाएगी.
सीएजी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी है. यह रिपोर्ट 12 अध्यायों में तैयार की गई है. कुछ हफ्ते पहले रक्षा मंत्रालय ने कैग को रफ़ाल से संबंधित रिपोर्ट कैग को सौंपी थी, जिसमें खरीद प्रक्रिया और विमानों की कीमतें बताई गई थी.
- यह भी पढ़ें | चुनावी हलचलः 04 से 10 फरवरी तक की बड़ी चुनावी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में कामबंदी की संभावनाओं को ख़त्म करने के लिए वार्ता शुरू
अमरीका में दोबारा कामबंदी होने की संभावनाओं को ख़त्म करने के मकसद से एक बार फिर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेताओं के बीच वार्ता शुरू हो गई है.
दोनों पक्ष अमरीका की सीमा पर दीवार बनाने और उसकी फंडिंग के मसले पर उपजे विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने टेक्सस के लिए रवाना होने से पहले कहा कि यह पूरी ज़िम्मेदारी डेमोक्रेट्स की है कि वे इस समझौते को मानते हैं या नहीं या वे देश में दोबारा कामबंदी चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















