राहुल गांधी ने कहा, महागठबंधन नहीं, बीजेपी में बेचैनी - प्रेस रिव्यू

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, TWITTER/@INCINDIA

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं और फूट बीजेपी में है, जहां वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री मोदी से कम महत्व मिलने पर नाख़ुश हैं.

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी ही पार्टी में लोकप्रिय नहीं है.

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के मुताबिक़ राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा कि हाल ही में पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाई गईं उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को राष्ट्रीय स्तर की ज़िम्मेदारी भी दी जाएगी.

राहुल गांधी ने कहा, "हम सरकार में रहे, हम विपक्ष में भी रहे. हमारा मानना है कि संस्थाओं को नहीं छूना चाहिए या भारत के संघीय ढांचे पर हमला नहीं करना चाहिए."

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, Getty Images

बीजेपी में शामिल होते ही सीबीआई जांच धीमी हुई

शारदा स्कैम मामले में पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के साथ विवाद में उलझी सीबीआई ने पूर्व रेलवे मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के ख़िलाफ़ 2015 में शुरू की अपनी जांच कुछ महीनों में ही धीमी कर दी थी.

ये खबर इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में है.

अख़बार के मुताबिक़ ऐसा ही असम के मंत्री हेमंता बिस्वा सर्मा के मामले में भी हुआ.

पैसे के लेन-देन के आरोप में इन्हें एजेंसी ने तलब तो किया, लेकिन उनका नाम चार्जशीट में नहीं आया.

जांच के दौरान ही रॉय और शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए थे.

नरेंद्र मोदी, असम

इमेज स्रोत, AFP

असम में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद राजद्रोह के 251 मामले दर्ज

असम में 2016 में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के सत्ता में आने के बाद से अब तक राजद्रोह के कुल 251 मामले दर्ज किए गए हैं.

जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक़ सोमवार को विधानसभा में ये जानकारी दी गई.

संसदीय कार्यमंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने एक लिखित जबाव में बताया कि 26 मई, 2016 को मौजूदा सरकार के कामकाज संभालने के बाद से कई व्यक्तियों और प्रतिबंधित संगठनों के ख़िलाफ़ 251 मामले दर्ज किए गए हैं.

कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया के सवाल के जवाब में पटवारी ने कहा कि उल्फ़ा (आइ), एनडीएफ़बी (एस), एनडीएफ़बी (बी), केएलओ समेत कई अन्य चरमपंथी संगठनों के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.

सुनंदा पुष्कर

इमेज स्रोत, Getty Images

सुनंदा मामले में 21 को सुनवाई

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में सुनवाई दिल्ली की सेंशस कोर्ट में 21 फ़रवरी से शुरू होगी. सेंशस कोर्ट में इस मामले का ट्रायल शुरू होगा.

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के मुताबिक़ इस केस में शशि थरूर पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाया था.

17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थीं.

अयोध्या

1993 ज़मीन अधिग्रहण मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

अयोध्या के विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल के आसपास के क़रीब 67 एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर 1993 में बने केंद्रीय क़ानून की संवैधानिक वैधता को लखनऊ के दो वकीलों सहित सात राम भक्तों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

याचिका में कहा गया है कि संसद को राज्य की भूमि अधिग्रहण करने का अधिकार नहीं है.

अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक़ संविधान के अनुच्छेद-294 में स्पष्ट है कि यूपी की ज़मीन व संपत्तियों पर राज्य सरकार का हक़ है.

यह एक्वीजिशन ऑफ़ सर्टेन एरिया ऑफ़ अयोध्या एक्ट, 1993 संविधान के अनुच्छेद-25 के तहत मिले संरक्षण का उल्लंघन है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)