स्मृति ईरानी ने कहा, मोदी के साथ लूंगी राजनीति से संन्यास: पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि वो राजनीति को उस दिन अलविदा कहेंगी, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संन्यास ले लेंगे.
रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में स्मृति ने कहा, "जिस दिन प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री) राजनीति से संन्यास लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी."
हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नरेंद्र मोदी कई सालों तक राजनीति में रहेंगे.
वो कब 'प्रधान सेवक' बनेंगी, इस सवाल के जवाब में स्मृति ने कहा कि वो कभी ऐसी चाहत नहीं रखती हैं.
उन्होंने कहा, "में राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने आई हूं और इस मामले में बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेताओं के साथ काम किया है और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं."

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस सत्ता में आई तो हर गरीब को 10 हज़ार रुपएः राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत होती है और दिल्ली में सरकार बनती है तो देश में न्यूनतम आमदनी योजना लागू की जाएगी.
योजना के तहत हर गरीब के खाते में 10 हज़ार जमा कराए जाएंगे.
पटना में आयोजित जन आकंक्षा रैली में उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना विश्वविद्यालय के एक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस मांग को ऩजरअंदाज कर दिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
10 करोड़ लोगों की राय से तैयार होगा भाजपा का घोषणा पत्र
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत देश भर के लोगों से बीजेपी चुनावी घोषणापत्र के लिए सुझाव लेगी.
रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस चुनावी अभियान की शुरूआत की. बीजेपी 10 करोड़ लोगों से अपने घोषणापत्र के लिए राय लेगी.
इस मौके पर अमित शाह ने कहा, ''इस अभियान का उद्देश्य घोषणापत्र तैयार करने की प्रक्रिया को लोकतांत्रिक बनाना है और हम 'न्यू इंडिया' की रूपरेखा तय करने में आम जनता को शामिल करेंगे.
देश के लोग क्या चाहते हैं और उनका क्या सुझाव है, इस अभ्यास से उनके विचार जानने में मदद मिलेगी.''
- यह भी पढ़ें | मोदी के बजट में क्या सपने ज़्यादा सच कम हैं

इमेज स्रोत, Getty Images
चिदंबरम के खिलाफ़ मुक़दमा चलाने की मंज़ूरी
आईएनएक्स मीडिया मामले में कानून मंत्रालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के ख़िलाफ़ सीबीआई को केस चलाने की मंज़ूरी दे दी है.
मंत्रालय ने जांच एजेंसी की ओर से दिए गए सबूतों के आधार पर अपनी राय दी है.
सीबीआई को इससे पहले केंद्र की ओर से एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की मंज़ूरी दे दी गई है.
प्रवर्तन निदेशालय आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा है.
साल 2007 में इस मीडिया ग्रुप को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से क्लियरेंस दिए जाने में कथित अनियमितताओं की जांच की जा रही है.
- यह भी पढ़ें | हाजीपुर: सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की तस्वीरें

इमेज स्रोत, Getty Images
वेनेज़ुएलाः मादुरो को हटाने के लिए सेना की मदद लेंगे ग्वाइदो
वेनेज़ुएला में विपक्ष के नेता और खुद को वेनेज़ुएला का राष्ट्रपति घोषित करने वाले ख़्वान ग्वाइदो ने अब राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के लिए एक और तरीके का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा है कि वो देश के बाहर से मानवीय मदद जुटाने के लिए एक गठबंधन बनाएंगे और फिर सशस्त्र सेना को भी इसमें शामिल करेंगे.
वहीं, दूसरी तरफ़ अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वेनेज़ुएला संकट से निबटने के लिए अमरीका वहां अपनी सेना भेज सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













