हाजीपुर: सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की तस्वीरें

इमेज स्रोत, Neeraj Priyadarshi/BBC
बिहार के हाजीपुर में सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियों के पटरी से उतरने के बाद 7 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही 32 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नज़दीकी अस्पतालों में ले जाया गया है.
रेल मंत्री पीयूष योयल के साथ ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है, और जांच के आदेश दिए हैं.
इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख ,गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

इमेज स्रोत, Neeraj Priyadarshi/BBC
ये दुर्घटना हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई स्टेशन के बीच सहदेई बुज़ुर्ग के पास लगभग सुबह चार बजे हुई है.

इमेज स्रोत, Neeraj Priyadarshi/BBC

इमेज स्रोत, Shashi Kumar
पीटीआई ने पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार के हवाले से बताया कि हादसा तड़के चार बजे के करीब हुआ जिसमें सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.
इनमें एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी3, तीन स्लीपर कोच एस8, एस9, एस10 समेत चार अन्य कोच शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Shashi Kumar

इमेज स्रोत, Shashi Kumar/BBC

इमेज स्रोत, Neeraj Priyadarshi/BBC
सोनपुर रेलमंडल से अधिकारियों की टीम और बरौनी से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












