क्या तमिलनाडु में कांग्रेस के अच्छे दिन आ सकते हैं?

तमिलनाडु कांग्रेस
इमेज कैप्शन, तमिलनाडु कांग्रेस पार्टी के दफ़्तर में उत्साह की कमी
    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, चेन्नई से

चेन्नई के माउंट रोड पर तमिलनाडु कांग्रेस पार्टी का हेडक्वार्टर है. ये पार्टी की एक ऐतिहासिक इमारत है. बाहर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बड़े पोस्टर लगे हैं, इमारत के अंदर पार्टी के कामराज जैसे कुछ पुराने नेताओं की तस्वीरें दीवारों से लटकी हैं.

लेकिन इमारत के अंदर रौनक़ नहीं थी, यहाँ कोई ख़ास गतिविधि दिखाई नहीं दी. कुछ लोग अपने डेस्क पर काम ज़रूर कर रहे थे लेकिन नेता और पार्टी के कार्यकर्ता कहीं नहीं दिखे.

हम उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पार्टी के दफ़्तरों में गए थे और कार्यकर्ताओं से मिले थे जिसके बाद हम यहाँ आए थे लेकिन इन दोनों राज्यों वाला जोश इस इमारत में नज़र नहीं आया.

तमिलनाडु कांग्रेस

"राज्य सरकार से लोग दुखी हैं"

हमें अंदाज़ा था कि 1967 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी का ढांचा कमज़ोर हो गया है. इसे ख़ुद समझने के लिए हम कांचीपुरम ज़िले के कुछ अंदर के गांवों में गए.

एक गाँव में कुछ मर्दों के साथ महिलाओं की एक बड़ी भीड़ ज़ोरदार अंदाज़ में बहस कर रही थी. नज़दीक आकर जाना कि ये पुरुष कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. महिलाएं उनसे अपनी समस्याएं शेयर कर रही थीं.

कांग्रेस पार्टी के एक स्थानीय नेता गणेश ने हमें बताया कि वो अपने साथियों के साथ गांवों के दौरे पर हैं जहाँ वो लोगों को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के बारे में बता रहे हैं और पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भी दे रहे हैं.

इस वक्त तमिलनाडु की सत्ता में जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके का राज है. गणेश ने दावा किया कि लोग राज्य सरकार से दुखी हैं और लोकसभा चुनाव में पार्टी बुरी तरह से हारने वाली है.

वो कहते हैं, "हम कार्यकर्ता इस बात से खुश हैं कि हमारी पार्टी का गठबंधन डीएमके से हुआ है जिसका ग्राफ़ ऊपर जा रहा है."

तमिलनाडु कांग्रेस

इमेज स्रोत, Getty Images

राज्य में कांग्रेस के पास कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं है. लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार हाल में डीएमके के बड़े नेता करुणानिधि और एआईएडीएमके की लोकप्रिय लीडर जयललिता के देहांत के बाद राज्य में एक सियासी शून्य पैदा हो गया है.

वीडियो कैप्शन, 50 सालों से तमिलनाडु की सत्ता से बाहर क्यों है कांग्रेस?

क्या ये कांग्रेस के लिए राज्य में फिर पांव जमाने का एक अच्छा मौक़ा है?

एस वी रमणी कांग्रेस के एक पुराने नेता हैं, वो कहते हैं, "ये गैप तो है. वहां पर (एआईएडीएमके में) लीडरशिप नहीं है और यहाँ (डीएमके) स्टालिन को लीडरशिप स्थापित करनी है. जनता के बीच में ये सवाल है कि दो दिग्गज नेताओं के चले जाने के बाद ये लोग सफल हो पाएंगे या नहीं. इसमें संदेह है. इन सभी चीज़ों को देखा जाए तो लोगों को लग रहा है कि इनका विकल्प होना चाहिए और हमारी पार्टी विकल्प बन सकती है."

तमिलनाडु कांग्रेस

क्षेत्रीय पार्टियां शक्तिशाली

लेकिन सियासी विश्लेषक कहते हैं दोनों द्रविड़ पार्टियां डीएमके और एआईएडीएमके अब भी काफ़ी शक्तिशाली हैं.

फ्रंटलाइन पत्रिका के संपादक विजय शंकर कहते हैं, "तमिलनाडु में कांग्रेस का आना मुश्किल है क्योंकि द्रविड़ पार्टियों के पास अब भी 60-70% समर्थन है. ये अभी कुछ समय तक कम नहीं होगा और बीजेपी इन्हें ज़िंदा रखेगी. बीजेपी हिंदी और संस्कृत थोपने की कोशिश कर रही है, और यहां के लोगों को ये पसंद नहीं है."

पिछले आम चुनाव में कांग्रेस को तमिलनाडु की 39 संसदीय सीटों में से एक भी नहीं मिली थी.

दरसल 1967 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद से पार्टी यहां कभी चुनाव नहीं जीत सकी है. लेकिन लोकसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन 1991 तक अच्छा रहा.

तमिलनाडु कांग्रेस
इमेज कैप्शन, कांग्रेस कार्यकर्ता गणेश

कांग्रेस के पतन का कारण

कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी का ढांचा काफ़ी कमज़ोर हो चुका है.

कांग्रेसी कार्यकर्ता गणेश कहते हैं, "कामराज सरकार के बाद से कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आई है. दोनों द्रविड़ दल, तमिलनाडु राजनीतिक मंच पर शक्तिशाली हैं और प्रदेश कांग्रेस में कोई प्रमुख नेता नहीं है. कांग्रेस की योजनाओं के बारे में बताने के लिए राज्य में कोई मज़बूत टीम नहीं है"

तमिलनाडु कांग्रेस
इमेज कैप्शन, युवा और ग्रामीण महिलाओं को लुभाने की कांग्रेस कोशिश कर रही है

इसके अलावा राज्य में पार्टी के पतन के कई मुख्य कारण हैं?

रमणी इस बारे में प्रकाश डालते हुए कहते हैं, "यहां दो ख़ास पार्टियां (डीएमके और एआईएडीएमके) हैं जिनसे कांग्रेस को एक साथ जूझना पड़ता है. बाक़ी राज्यों में कांग्रेस सीधे मुक़ाबला करती है."

रमणी इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी के कारण कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. उन्होंने इंदिरा गांधी को क़रीब से काम करते देखा है. उनका कहना है कि इंदिरा गांधी की असुरक्षा भी तमिलनाडु में पार्टी के पतन का कारण बना.

वो कहते हैं, "कामराज जी के बड़े लीडर थे. एक तरफ़ इंदिरा गांधी और दूसरी तरफ़ कामराज. इंदिरा गांधी से कहा गया कि शक्तिशाली नेता का वजूद पार्टी के लिए सही नहीं है. मैडम (इंदिरा गांधी) ने यहाँ के कुछ लीडरों को आगे बढ़ने नहीं दिया."

तमिलनाडु कांग्रेस

"युवा द्रविड़ पार्टियों से प्रभावित"

इसके अलावा 90 के दशक में दलित राजनीति उभरी, जिसने कांग्रेस के प्रभाव को कम किया.

कई लोगों ने हमें बताया कि कांग्रेस युवाओं को लुभाने में नाकाम रही है जिसके कारण नयी पीढ़ी कांग्रेस से नहीं जुड़ी और नए नेता पार्टी के अंदर से नहीं उभर सके.

विजय शंकर कहते हैं, "अधिकतर युवा, दोनों द्रविड़ पार्टियों से प्रभावित हैं."

उन्होंने राज्य में कांग्रेस के पतन के कई और कारण बताए जैसे संस्कृत और ब्राह्मण-विरोधी और तमिल-समर्थक सियासत भी उस समय उभार पर थी जिससे कांग्रेस को क्षति पहुंची."

कार्यकर्ता भी शिकायत करते हैं कि नौजवानों को पार्टी नज़रअंदाज़ करती रही है. खुद अपनी पार्टी को भी इसके पतन का ज़िम्मेदार मानते हैं.

गणेश कहते हैं, "वरिष्ठ नेता खुद को बढ़ावा देते रहे हैं, वो युवा लोगों को अवसर नहीं दे रहे हैं. उन्हें पार्टी में युवाओं का मार्ग करना चाहिए तभी आम लोग हम पर विश्वास करेंगे. हम फिर यहां सत्ता पर कब्ज़ा कर सकते हैं."

तमिलनाडु कांग्रेस

ऐसा लगता है पार्टी की हाई कमान ने इन कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनी हैं. पार्टी अब नए युवा कार्यकर्ताओं की भर्ती में जुटी है, जिनमें से एक ने कहा कि वो एआईएडीएमके को छोड़कर यूथ कांग्रेस में शामिल हुआ है. उसमें पुराने कार्यकर्ताओं से अधिक जोश था, "डीएमके और एआईएडीएमके से मेरी तरह बहुत लोग हमारी पार्टी में आ रहे हैं."

कांग्रेस युवा पीढ़ी को टार्गेट कर रही है, इसके पीछे एक दिलचस्प हक़ीक़त है. इसको रमणी यूँ बयान करते हैं, "जो लोग 1967 में हिंदी विरोधी आंदोलन में कॉलेज के छात्र थे, वे अब 70 वर्ष के हो चुके हैं. उनकी द्रविड़ मानसिकता नहीं बदलेगी. अब एक पीढ़ीगत परिवर्तन हुआ है, नए मतदाता आए हैं. वो विकास और अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं, उनमें हिंदी विरोधी भावनाएं बहुत कम हैं."

तमिलनाडु कांग्रेस
इमेज कैप्शन, तमिलनाडु में कांग्रेस को एक नयी सुबह की तलाश

लेकिन इसका फ़ायदा कुछ सालों बाद दिख सकता है. फ़िलहाल, विशेषज्ञ कहते हैं, आगामी आम चुनाव में तमिलनाडु में कांग्रेस कमज़ोर ही रहेगी है. इसे साथी दलों ज़रूरत है. शायद इसीलिए ये डीएमके के निकट आई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)