You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नज़ीर वानीः अशोक चक्र पाने वाले पहले कश्मीरी सैनिक, जो पहले चरमपंथी थे
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
वो नवंबर की ठंडी रात थी जब भारतीय सेना ने दक्षिण कश्मीर के शिपियां जिले के बटागुंड गांव में देर रात घेराबंदी की.
गांव में पसरा सन्नाटा थोड़ी देर में ही गोलियों की आवाज़ से बिखर गया. दरअसल, भारतीय सेना को ख़बर मिली कि इस गांव में छह भारत-विरोधी चरमपंथी छिपे हुए हैं.
भारतीय सेना के एक कश्मीरी जवान नज़ीर वानी उस रात इस आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन में भाग लेने के लिए काफ़ी उत्साहित थे.
वानी इस ऑपरेशन में अपने दोस्त मुख़्तार गोला की हत्या का बदला लेना चाहते थे. जिसकी मौत एक चरमपंथी गोलाबारी में हुई थी.
इस हफ़्ते, भारत सरकार ने लांस नायक नज़ीर अहमद वानी को आतंकवाद विरोधी अभियानों में उनकी भूमिका के लिए मरणोपरांत 'अशोक चक्र' से सम्मानित करने की घोषणा की है.
वानी कश्मीर के पहले शख़्स हैं जिन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है.
38 साल के वानी की पिछले साल नवंबर में चरमपंथियों से मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई. दक्षिण कश्मीर में होने वाली इस मुठभेड़ में छह चरमपंथियों की भी मौत हुई थी.
भारतीय सेना ने अपने बयान में वानी को एक 'बहादुर सैनिक' बताया है, जो साल 2004 में सेना में आने से पहले एक चरमपंथी थे.
सेना ने कहा, ''अपने सक्रिय जीवन के दौरान उन्होंने हमेशा खुशी के साथ ख़तरों का सामना किया और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे. ''
नज़ीर वानी के छोटे भाई मुश्ताक़ वानी ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "वानी कभी भी चरमपंथी नही रहे, हां वे इख़वान-उल-मुस्लिमीन (मुस्लिम ब्रदर्स) में शामिल हुए थे, ये स्थानीय आत्मसमर्पण कर चुके चरमपंथियों के समूह है.''
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वानी पिछले एक साल में भारतीय प्रशासित कश्मीर के कुलगाम जिले में दो दर्जन से ज़्यादा चरमपंथियों से हुई मुठभेड़ में शामिल रहे.
अपनी बहादुरी के लिए उन्हें 2007 और 2018 में 'सेना मेडल फ़ॉर गैलेंट्री' से सम्मानित किया गया.
नज़ीर वानी के घर में उनकी पत्नी और दो बेटे अतहर और शाहिद हैं. अतहर की उम्र 20 साल और शाहिद की उम्र 18 साल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)