You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'देश के सभी मदरसे बंद हों, नहीं तो आधे से ज़्यादा मुसलमान चरमपंथी बन जाएंगे': आज की पांच बड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्राथमिक स्तर तक के सभी मदरसों को बंद करने का सुझाव दिया है.
उन्होंने अपने पत्र में दावा किया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो 15 साल के बाद देश के आधे से ज़्यादा मुसलमान चरमपंथी संगठन आईएस की विचारधारा के समर्थक हो जाएंगे.
उन्होंने कहा है कि मदरसों में इस्लामी शिक्षा के नाम पर बच्चों को दूसरे धर्मों से अलग किया जा रहा है. ऐसे में बच्चों और देश के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें कक्षा दसवीं तक सामान्य शिक्षा दी जाए.
ईवीएम हैक का दावा करने वाले के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
भारत के निवार्चन आयोग ने ईवीएम हैक करने का दावा करने वाले कथित साइबर जासूस सैय्यद शुजा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.
आयोग ने उन पर अफ़वाह फैलाने के आरोप में आईपीसी की धारा 505 के तहत दिल्ली पुलिस के एफ़आईआर दर्ज करने को कहा है.
ईवीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने भी शुजा के उन दावों का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो ईवीएम डिज़ाइनिंग करने वाली कंपनी का हिस्सा थे.
- यह भी पढ़ें | कौन है हार्दिक पटेल की दुल्हनियां?
आज अमेठी के दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिन के दौरे पर अमेठी जाएंगे.
राहुल गांधी अमेठी में ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे. राहुल एक नुक्कड़ सभा भी करेंगे.
राहुल को चार जनवरी को अमेठी जाना था लेकिन संसद के शीतकालीन सत्र के चलते वो दौरा रद्द करना पड़ा था.
राहुल के साथ रायबरेली के दौरे पर सोनिया गांधी को भी जाना था. लेकिन माना जा रहा है कि सोनिया का रायबरेली दौरा टल सकता है. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है.
- यह भी पढ़ें | अमित शाह की पश्चिम बंगाल से ममता को 'चुनावी ललकार'
आज से न्यूज़ीलैंड के मैदान में टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया में जीत का झंडा बुलंद करने के बाद आज टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैदान में उतरेगी.
दोनों देशों के बीच पांच वनडे क्रिकेट मैचों की सिरीज़ बुधवार से शुरू होने जा रही है.
इस सिरीज़ का पहला मैच नेपियर में खेला जाएगा.
न्यूज़ीलैंड का दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है. इससे पहले भारत ने साल 2013-14 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था.
तब ब्रैंडन मैकुलम की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड ने पांच वनडे क्रिकेट मैचों की सिरीज़ में भारत को 4-0 से हराया था.
- यह भी पढ़ें | कुंभ पर अरबों रुपए ख़र्च कर सरकार को क्या मिलता है?
अमरीकी सेना में ट्रांसजेंडर्स के जाने पर रोक को कोर्ट ने दी हरी झंडी
अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को ट्रांसजेंडर्स को सेना में जाने से रोकने की नीति लागू करने की हरी झंडी दे दी है.
अमरीका के शीर्ष कोर्ट ने ट्रंप ने प्रशासन के इस फ़ैसले को 4 के मुकाबले 5 मतों से मंज़ूर किया. इस नीति के तहत ट्रांसजेंडर लोगों को सेना में आने से रोका जाएगा.
प्रशासन का कहना है कि ट्रांसजेंडर्स को नियुक्त करने से सेना के प्रभाव और क्षमता पर बड़ा जोखिम पैदा हो सकता है. एलजीबीटी समुदाय ने इस बैन को क्रूर और अतार्किक बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)