प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस ने पूछे 10 सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
नरेंद्र मोदी के नए साल के पहले इंटरव्यू के तुरंत बाद कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री से 10 सवाल पूछे हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू को 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' बताया.
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने 90 मिनट के इंटरव्यू में, 'मैं, मेरा, मुझे और मैंने' हज़ारों बार इस्तेमाल किया है.
कांग्रेस ने कहा कि 55 महीने सरकार चलाने के बाद पीएम मोदी के पास अब केवल सौ दिन बचे हैं और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
बहरहाल कांग्रेस ने जो सवाल पूछे हैं, वो इस तरह से हैं-
1. 15-15 लाख रुपये आम लोगों के खाते में कब आएंगे. मोदी ने 2014 चुनाव प्रचार के दौरान इसका वादा किया था.
2. सौ दिन के अंदर देश भर में 80 लाख करोड़ काला धन आना था, उसमें एक रुपये भी 55 महीने में आया या नहीं.
3. प्रतिवर्ष दो करोड़ रोज़गार की दर से 55 महीने में नौ करोड़ से ज़्यादा रोज़गार पैदा होने चाहिए थे, क्या इतने समय में नौ लाख रोज़गार भी पैदा हो पाए.
4. किसानों को लागत पर 50 फ़ीसदी मुनाफ़ा देने का वादा किया था, क्या किसानों को लागत भी मिल पा रही है?
5. वादा तो व्यापार को सरल बनाने का था. लेकिन गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लगाकर धंधा मंदा, व्यापार चौपट क्यों कर डाला.
6. नोटबंदी में काला धन वालों की ऐश, रातों रात सफ़ेद बनाया सारा कैश. देश की अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का नुक़सान हुआ. लाखों महिलाओं का बरसों पुराना स्त्रीधन लिया लूट. जनता लूटी, लाइन में 120 लोग मरे, इसका जवाब क्या है?

इमेज स्रोत, Getty Images
7. राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता एवं खिलवाड़ क्यों किया, जम्मू-कश्मीर में 55 महीने में 428 जवान और 278 नागरिक मारे गए, नक्सलवाद में 248 जवानों की जान गई, 378 नागरिक मारे गए. राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों.
8. भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है, आम जनमानस की ज़िंदगी हो या राफ़ेल का तीस हज़ार करोड़ का घोटाला. देश जानना चाहता है कि अगर कुछ ग़लत नहीं तो फिर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की जांच से परहेज़ क्यों है?
9. ये भी बता देते कि क्या गंगा मां साफ़ हो गई? सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कहता है कि 39 में 38 जगह पर आज भी गंगा उतनी ही मैली है.
10. सौ स्मार्ट सिटीज में कितनी बनी 55 महीने में. शायद एक भी नहीं. स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंडअप इंडिया का क्या हुआ, जिसका नाम भी लेना छोड़ दिया आपने.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिएयहां क्लिक कर सकते हैं.हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












