You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चंडीगढ़ः ब्रितानी महिला का होटल में यौन उत्पीड़न, रेप का केस दर्ज
- Author, अरविंद छाबड़ा
- पदनाम, चंडीगढ़ से, बीबीसी संवाददाता
चंडीगढ़ के एक होटल में एक ब्रितानी महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है.
महिला ने होटल के एक कर्मचारी पर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया है और अभियुक्त को तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक ये घटना चंडीगढ़ के इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) पार्क स्थित एक जाने माने होटल की है. ब्रिटिश महिला की उम्र 50 से 60 के बीच बताई गई है.
महिला की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक वो 20 दिसंबर को होटल में मसाज कराने गईं थीं. इसी दौरान उनका यौन शोषण किया गया.
महिला ने 28 दिसंबर को आईटी पार्क पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज़ कराई.
इस मामले की जांच कर रहीं पुलिस अधिकारी हरजीत कौर ने बीबीसी को बताया कि पुलिस अभियुक्त को तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार अभियुक्त की उम्र 20 साल करीब है और वो शहर के बाहरी इलाके में बसी कालोनी का रहने वाला है.
यौन संबंध नहीं बने फिर भी रेप का मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में यौन संबंध नहीं बने लेकिन फिर भी इस मामले को रेप क़ानून के तहत ही दर्ज किया गया है.
जांच अधिकारी हरजीत कौर ने इस बारे में बताया, ''इस मामले में उंगिलयों का प्रयोग हुआ है. देश में संशोधित रेप क़ानून के तहत ये मामला भी आईपीसी की धारा 376 के तहत दर्ज होगा.''
रेप क़ानून में ये बदलाव दिल्ली में हुए निर्भया रेप मामले के बाद हुआ था. पुलिस अधिकारी हरजीत कौर ने बताया कि पीड़ित महिला लगातार पुलिस की मदद कर रही हैं. वो अपने साथी के साथ ब्रिटेन से चंडीगढ़ आईं थीं.
हरजीत कौर ने ये भी बताया कि फिलहाल पीड़ित महिला अपने साथी के साथ शहर से बाहर चली गईं हैं. वो भारत में ही हैं या नहीं इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है.
पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान मजिस्ट्रेट के सामने पहले ही दर्ज कर लिया था.
इसी मामले की जांच में शामिल इंस्पेक्टर लखबीर सिंह ने बीबीसी को बताया कि इस तरह के मामलों में पीड़ित की पहचान ज़ाहिर नहीं की जाती इसलिए पुलिस ये नहीं बता सकती कि वो महिला ब्रिटेन में कहां की रहने वाली हैं.
इस बीच पुलिस ने होटल के के सीसीटीवी फ़ुटेज भी इकट्ठा किए हैं और होटल स्टाफ के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं.
बीबीसी ने इस संबंध में होटल के जनरल मैनेजर से भी बात करने की कोशिश की लेकिन होटल की ओर से बताया गया कि फ़िलहाल वो बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
दस दिन में दूसरा मामला
देश में पिछले 10 दिन में इस तरह का ये दूसरा मामला सामने आया है. इसके पहले गोवा में ब्रिटेन की एक 48 वर्षीय पर्यटक के साथ रेप और लूटपाट करने की घटना सामने आई थी.
देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए क़ानून कड़े किए गए हैं लेकिन फिर भी उनके साथ हिंसा, रेप और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)