You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी को उत्तराखंड हाईकोर्ट से झटका: प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक योग गुरु रामदेव की कंपनी दिव्य फार्मेसी को उत्तराखंड हाईकोर्ड से झटका लगा है. कोर्ट ने उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के आदेश के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है. याचिका में कहा गया था कि दिव्य फार्मेसी पूरी तरह से भारतीय कंपनी है और उसे 2002 के क़ानून के तहत मुनाफ़ा साझा न करने की छूट मिलनी चाहिए.
कोर्ट ने अपने फ़ैसले में जैव विविधता क़ानून 2002 का हवाला दिया और कहा कि भारतीय कंपनियों को भी विदेशी फर्मों की तरह इस मामले में पेश आना चाहिए. क्योंकि वो कारोबार के लिए प्राकृतिक संसाधानों का जमकर इस्तेमाल करती हैं, इसलिए उन्हें किसानों और आदिवासियों से अपना मुनाफ़ा साझा करना चाहिए.
कोर्ट ने कहा कि इसमें शक नहीं कि जैविक संसाधन जिस जगह पर होते हैं, वह उसी देश या इलाक़े की संपत्ति होते हैं. लेकिन वे इसी के साथ उन लोगों की संपत्ति भी होते हैं, जिन्होंने सालों से उनका संरक्षण किया होता है.
बुज़ुर्ग ट्रांसजेंडर को रेल किराये में छूट
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक भारतीय रेलवे ने नए साल पर ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में 40 फ़ीसदी छूट देने की घोषणा की है.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि रेल मंत्रालय का नया आदेश एक जनवरी 2019 से प्रभावी होगा.
नई व्यवस्था के तहत वरिष्ठ नागरिकों की तरह अब 60 साल की उम्र वाले ट्रांसजेंडर्स को भी रेल किराये पर 40 प्रतिशत छूट मिलेगी. इससे पहले, रेलवे ने अक्टूबर में थर्ड जेंडर के लिए आरक्षण फॉर्म में बदलाव किया था. इसमें आरक्षण फॉर्म में मेल, फीमेल के साथ ट्रांसजेंडर कॉलम जोड़ा गया था.
आग से पाँच की मौत
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक मुंबई के चेंबूर में एक रिहायशी हाउसिंग सोसाइटी में लगी आग से चार महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई. आग चेंबूर के सरगम सोसाइटी में एक बहुमंजिला इमारत में लगी. राजावड़ी अस्पताल के डॉक्टरों ने पाँच लोगों की मौत की पुष्टि की है.
फायर ब्रिगेड के मुताबिक उसे शाम करीब सवा सात बजे 15 मंज़िला इमारत की 10वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया. इमारत में फंसे लोगों को निकालने में राहत एवं बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसे लेवल-3 की आग घोषित किया गया है.
बीते 17 दिसंबर को मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में लगी आग से 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.
मंत्रियों के सचिव निलंबित
बिज़नेस स्टैंडर्ड के मुताबिक एक चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में फंसे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों के निजी सचिवों को निलंबित कर दिया गया है और उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गठित एसआईटी को 10 दिन में जांच पूरी करने का आदेश दिया है.
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निजी सचिव ओम प्रकाश कश्यप, खनन राज्य मंत्री अर्चना पांडेय के निजी सचिव एसपी त्रिपाठी और शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी को निलंबित किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)