You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हदिया के पिता के.एम. अशोकन बीजेपी में हुए शामिल
- Author, इमरान कुरैशी
- पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए
धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम शख़्स से शादी करने वाली हदिया के पिता के.एम. अशोकन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
केरल की रहने वाली हदिया धर्म परिवर्तन कर हिंदू से मुस्लिम बन गई थीं. इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उन्होंने एक मुस्लिम शख़्स शफ़िन जहां से शादी कर ली थी. हदिया के पिता ने इस शादी का विरोध किया और इसे 'लव जिहाद' क़रार दिया था.
विवाद लंबा चला और आख़िर में सुप्रीम कोर्ट ने हदिया के पक्ष में फ़ैसला सुनाया और उन्हें अपने पति के साथ रहने की इजाज़त दे दी.
चार साल में बदली विचारधारा
पूर्व सैनिक अशोकन ने बीबीसी से कहा, "मैं किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं था. हालांकि मैं कम्युनिस्ट विचारधारा रखता था. लेकिन पिछले चार साल में मेरी सोच में बदलाव आया और अब मैं बीजेपी की विचारधारा वाला शख़्स हो गया हूं."
तो क्या उनकी विचारधारा बीजेपी से उस वक़्त मेल खाने लगी जब उनकी बेटी अखिला अशोकन ने इस्लाम धर्म अपनाकर एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली?
इस सवाल के जवाब में अशोकन कहते हैं, "कुछ ऐसा ही समझिए."
अशोकन ने कहा कि उन्होंने असम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में काम किया है और उन्हें महसूस हुआ कि "इन राज्यों में हालात बेहद ख़राब हैं. और भारत में कम्युनिस्ट पार्टी कभी अपने पैर नहीं जमा पाएगी. लेकिन बीजेपी केरल में विस्तार करेगी."
अशोकन उस वक़्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी 23 साल की बेटी अखिला (हदिया) के धर्म परिवर्तन का विरोध किया था.
वो इस मामले को केरल हाईकोर्ट ले गए थे. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी 'लव जिहाद' की पीड़ित है.
'लव जिहाद' इन दो शब्दों को बीजेपी और उसके सहयोगियों ने ही गढ़ा है. उनका कहना है कि मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करा देते हैं.
अशोकन ने अपने दामाद पर यह आरोप भी लगाया था कि वो उनकी बेटी का 'ब्रेनवॉश' कर चरमपंथी बनाने के लिए सीरिया ले जाना चाहता है.
अशोकन की याचिका पर केरल हाईकोर्ट ने हदिया और शफ़िन जहां की शादी को ख़ारिज कर दिया था और हदिया को उनके पिता को सौंप दिया था.
लेकिन फिर शफ़िन जहां ने हाईकोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने हदिया से उसकी मर्ज़ी पूछी और हाईकोर्ट के फ़ैसले को पलट दिया.
एक सवाल के जवाब में अशोकन ने कहा, "उससे (हदिया) मेरी बात होती रहती है, वो ठीक है. हमने उससे फोन पर बात की थी."
क्या आपने उसे और उसके पति को घर बुलाया?
अशोकन कहते हैं, "मैं उसे क्यों बुलाऊंगा? अगर वो आना चाहती होगी तो आ जाएगी."
केरल के बीजेपी अध्यक्ष श्रीधरन पिल्लई ने बीबीसी से कहा, "इलाके में वो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. इसलिए वहां के लोग उन्हें पहचानते हैं."
पिल्लई ने कहा, "वो हमारी पार्टी में शामिल होना चाहते थे. उनकी बेटी की वजह से वो ख़बरों में भी रहे."
पिल्लई और अशोकन दोनों ने यह साफ किया कि अशोकन को किसी तरह का कोई ख़ास पद नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि वो पार्टी के बिल्कुल नए सदस्य हैं. अशोकन ने कहा, "मैं सिर्फ पार्टी का एक सामान्य सदस्य हूं."
ये भी पढ़ें: