हदिया के पिता के.एम. अशोकन बीजेपी में हुए शामिल

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, इमरान कुरैशी
- पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए
धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम शख़्स से शादी करने वाली हदिया के पिता के.एम. अशोकन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
केरल की रहने वाली हदिया धर्म परिवर्तन कर हिंदू से मुस्लिम बन गई थीं. इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उन्होंने एक मुस्लिम शख़्स शफ़िन जहां से शादी कर ली थी. हदिया के पिता ने इस शादी का विरोध किया और इसे 'लव जिहाद' क़रार दिया था.
विवाद लंबा चला और आख़िर में सुप्रीम कोर्ट ने हदिया के पक्ष में फ़ैसला सुनाया और उन्हें अपने पति के साथ रहने की इजाज़त दे दी.

इमेज स्रोत, Reuters
चार साल में बदली विचारधारा
पूर्व सैनिक अशोकन ने बीबीसी से कहा, "मैं किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं था. हालांकि मैं कम्युनिस्ट विचारधारा रखता था. लेकिन पिछले चार साल में मेरी सोच में बदलाव आया और अब मैं बीजेपी की विचारधारा वाला शख़्स हो गया हूं."
तो क्या उनकी विचारधारा बीजेपी से उस वक़्त मेल खाने लगी जब उनकी बेटी अखिला अशोकन ने इस्लाम धर्म अपनाकर एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली?
इस सवाल के जवाब में अशोकन कहते हैं, "कुछ ऐसा ही समझिए."
अशोकन ने कहा कि उन्होंने असम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में काम किया है और उन्हें महसूस हुआ कि "इन राज्यों में हालात बेहद ख़राब हैं. और भारत में कम्युनिस्ट पार्टी कभी अपने पैर नहीं जमा पाएगी. लेकिन बीजेपी केरल में विस्तार करेगी."

इमेज स्रोत, HCKRECRUITMENT.NIC.IN
अशोकन उस वक़्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी 23 साल की बेटी अखिला (हदिया) के धर्म परिवर्तन का विरोध किया था.
वो इस मामले को केरल हाईकोर्ट ले गए थे. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी 'लव जिहाद' की पीड़ित है.
'लव जिहाद' इन दो शब्दों को बीजेपी और उसके सहयोगियों ने ही गढ़ा है. उनका कहना है कि मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करा देते हैं.
अशोकन ने अपने दामाद पर यह आरोप भी लगाया था कि वो उनकी बेटी का 'ब्रेनवॉश' कर चरमपंथी बनाने के लिए सीरिया ले जाना चाहता है.

इमेज स्रोत, PTI
अशोकन की याचिका पर केरल हाईकोर्ट ने हदिया और शफ़िन जहां की शादी को ख़ारिज कर दिया था और हदिया को उनके पिता को सौंप दिया था.
लेकिन फिर शफ़िन जहां ने हाईकोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने हदिया से उसकी मर्ज़ी पूछी और हाईकोर्ट के फ़ैसले को पलट दिया.
एक सवाल के जवाब में अशोकन ने कहा, "उससे (हदिया) मेरी बात होती रहती है, वो ठीक है. हमने उससे फोन पर बात की थी."

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या आपने उसे और उसके पति को घर बुलाया?
अशोकन कहते हैं, "मैं उसे क्यों बुलाऊंगा? अगर वो आना चाहती होगी तो आ जाएगी."
केरल के बीजेपी अध्यक्ष श्रीधरन पिल्लई ने बीबीसी से कहा, "इलाके में वो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. इसलिए वहां के लोग उन्हें पहचानते हैं."
पिल्लई ने कहा, "वो हमारी पार्टी में शामिल होना चाहते थे. उनकी बेटी की वजह से वो ख़बरों में भी रहे."

इमेज स्रोत, Getty Images
पिल्लई और अशोकन दोनों ने यह साफ किया कि अशोकन को किसी तरह का कोई ख़ास पद नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि वो पार्टी के बिल्कुल नए सदस्य हैं. अशोकन ने कहा, "मैं सिर्फ पार्टी का एक सामान्य सदस्य हूं."
ये भी पढ़ें:














