किसको मिलेगी छत्तीसगढ़ की कमान, फ़ैसला आज: आज की पांच बड़ी ख़बरें

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Reuters

भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतने वाली कांग्रेस पार्टी आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के अलावा टीएस देव सिंह, तमरध्वाज साहू और चरण दास महंत मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं.

इन चारों नेताओं ने शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी. अब राजधानी रायपुर में विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

जनवरी के अंत तक आएगी रफ़ाल पर सीएजी की रिपोर्ट

रफ़ाल विमान

इमेज स्रोत, DASSAULT RAFALE

भारत सरकार के महालेखापरीक्षक 59 हज़ार करोड़ रुपए की क़ीमत पर 36 रफ़ाल विमान ख़रीद के सौदे पर अपनी रिपोर्ट जनवरी के अंत तक सौंप सकते हैं. भारत सरकार ने फ्रांस से ये विमान ख़रीदने का सौदा साल 2016 में किया था.

महिला हो सकती है दलाई लामा

दलाई लामा

इमेज स्रोत, Getty Images

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा है कि भविष्य में कोई महिला भी दलाई लामा बन सकती है. दलाई लामा ने कहा कि बुद्ध परंपरा बहुत उदार है और महिलाओं और पुरुषों के बराबर अधिकार हैं और भविष्य में कोई महिला भी दलाई लामा हो सकती है. दलाई लामा मुंबई के भारतीय तकनी प्राद्योगिकी संस्थान में बोल रहे थे.

आंध्र प्रदेश में चक्रवात का ख़तरा

मछुआरे

भारत के पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 17 दिसंबर को आने वाले च्रवात की आशंका के मद्देनज़र तटरक्षक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लोगों को अहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

भारी बारिश और तेज़ हवाओं से होने वाली तबाही से निबटने के लिए सरकार ने तटीय इलाक़ों और रायलसीमा इलाक़े में ज़िला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम और नैल्लोर ज़िलों के ज़िलाधिकारियों से राहत और बचाव के लिए सभी ज़रूरी इंतेज़ाम करने के लिए कहा है.

यमन के हुदैदा में टूटा संघर्षविराम

यमन में संघर्ष

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यमन में जारी संघर्ष का आम लोगों को पर ख़ासा बुरा असर हुआ है.

यमन के हदैदा बंदरगाह के बाहरी इलाकों में ताज़ा झड़पों की ख़बर है. यमन सेनाओं और हूती विद्रोहियों के बीच एक दिन पहले ही स्वीडन में सीज़फायर को लेकर संधि हुई थी. हुदैदा के स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने गोलियों की आवाज़ें सुनी हैं.

एक हफ्ते की बातचीत के बाद ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों और सऊदी समर्थक यमन सेनाओं के बीच सहमति बनी थी. इस संधि का ईरान और सऊदी अरब दोनों ने स्वागत किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)