You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
POLL OF EXIT POLLS: राजस्थान, मध्य प्रदेश में कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का अनुमान
तेलंगाना और राजस्थान में शुक्रवार की शाम को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान ख़त्म हो गया.
इससे पहले, तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी है. इन पाँचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.
शाम को मतदान खत्म होते ही एग्ज़िट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए. अलग-अलग समाचार चैनलों के एग्ज़िट पोल के नतीजे भी अलग-अलग रहे हैं.
हां, राजस्थान को लेकर स्थिति स्पष्ट दिख रही है और यहाँ पाँच साल बाद कांग्रेस सत्ता में वापस लौटती दिख रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह सहज स्थिति में दिख रहे हैं. तेलंगाना में टीआरएस एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकती है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में मुख्य मुक़ाबला करीब 15 सालों से सत्ता में काबिज भाजपा और कांग्रेस के बीच है. 230 सीटों वाली राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 116 सीटों की आवश्यकता है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और मिजोरम की 40 सीटों के लिए 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्ज़िट पोल में शिवराज सिंह चौहान की सरकार जाती हुई दिख रही है. कांग्रेस को 104 से 122 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 102 से 122 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को 4 से 11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
लोकनीति-सीएसडीएस के एग्ज़िट पोल में भी शिवराज की नाव डूबती हुई दिख रही है. यहाँ बीजेपी को एंटी इनकमबेंसी का नतीजा भुगतना पड़ सकता है. बीजेपी को 40 फ़ीसदी, कांग्रेस को 43 फ़ीसदी और अन्य को 17 फ़ीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
सीटों की बात करें तो बीजेपी बहुमत से बहुत पीछे दिख रही है. लोकनीति-सीएसडीएस के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 94 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस बहुमत से अधिक 126 सीटें जीत सकती है. अन्य के खाते में 10 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
रिपब्लिक-सी वोटर के एग्ज़िट पोल पर नजर डालें तो बीजेपी को 90-106, कांग्रेस को 110-126 और अन्य के खाते में 6-22 सीटें जा सकती हैं.
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के पोल के मुताबिक बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89, बीएसपी को 6 और अन्य दलों को 9 सीटें मिल सकती हैं.
राजस्थान
एग्ज़िट पोल में राजस्थान में वसुंधरा राजे को झटका लग सकता है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 42 फ़ीसदी वोट का अनुमान जताया गया है, जबकि बीजेपी को 37 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं.
अन्य को 21 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं. सीटों की बात करें तो 199 सीटों पर हुए मतदान में कांग्रेस को 119 से 141 सीटें, बीजेपी को 55 से 72 सीटें और अन्य के खाते में 4 से 11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्ज़िट पोल में भी कांग्रेस की सत्ता में वापसी दिख रही है. यहां कांग्रेस को 105 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 85 सीटें मिल सकती हैं. बसपा और उसकी सहयोगी पार्टी को दो सीटें और अन्य के खाते में सात सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
लोकनीति-सीएसडीएस के एग्ज़िट पोल में भी कांग्रेस बहुमत की तरफ़ बढ़ती हुई दिख रही है. बीजेपी को 83, कांग्रेस को 101 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 15 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 12 नवंबर 18 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था वहीं, 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 72 सीटों पर वोटिंग हुई थी.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सत्ता खोनी पड़ सकती है. ऐसा अनुमान जताया गया है इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्ज़िट पोल में. अनुमान के मुताबिक 90 सीटों वाली राज्य विधानसभा में बीजेपी को 21 से 31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस आसानी से सरकार बनाती हुई दिख रही है. पोल में कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के हिस्से में 4 से 8 सीटें आ सकती हैं.
टाइम्स नाउ सीएनएक्स के एग्ज़िट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा जताया है और मुख्यमंत्री की कुर्सी रमन सिंह को सौंपी है. यहां भाजपा को 42 से 50 सीटें मिल सकती हैं. उसे 2013 के विधानसभा चुनावों में 49 सीटें मिली थीं. भाजपा को इस बार सात सीटों का नुक़सान या एक सीट का फ़ायदा हो सकता है.
वहीं, एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को इस बार 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं, उसे पिछले चुनाव में 39 सीटें मिली थीं यानी कांग्रेस को एक से सात सीटों का नुकसान का अनुमान लगाया गया है. बहुजन समाज पार्टी वाले गठबंधन को सात सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
लोकनीति-सीएसडीएस के एग्ज़िट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में लौटती दिख रही है. यहाँ बीजेपी को 52, कांग्रेस को 35 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वोट प्रतिशत की बात करें तो पोल के मुताबिक बीजेपी को 42 फ़ीसदी, कांग्रेस को 37 और अन्य को 12 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं.
तेलंगाना
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्ज़िट पोल में 119 सदस्यीय विधानसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है. पोल के मुताबिक टीआरएस को 79 से 91 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस गठबंधन के हिस्से में 21 से 33 सीटें आ सकती हैं. बीजेपी को एक से 3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में चार से सात सीटें आ सकती हैं.
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्ज़िट पोल के मुताबिक इस चुनाव में टीआरएस को 62 से 70 सीटें मिल सकती हैं. 2014 के चुनाव में टीआरएस को 63 सीटें मिली थीं. टीआरएस को इस बार एक सीट का नुकसान या सात सीटों का फ़ायदा हो सकता है. कांग्रेस को इस बार 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं. पिछले चुनाव में उसे 21 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को इस बार 11 सीटों का फायदा या 17 सीटों का नुकसान हो सकता है.
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में टीडीपी को सबसे ज्यादा नुकसान होता दिख रहा है. टीडीपी को एक से तीन सीटें मिल सकती हैं. 2014 के चुनाव में टीडीपी को 15 सीटें मिली थीं. इस बार टीडीपी को 12 से 14 सीटों का नुक़सान उठाना पड़ सकता है.
एग्ज़िट पोल के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को छह से आठ सीटें मिल सकती हैं. 2014 के चुनाव में उसे सात सीटें मिली थीं. बीजेपी को छह से आठ सीटें मिल सकती हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां पांच सीटें मिली थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)