मनमोहन सिंह ने तीन सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन प्रचार नहीं किया - राहुल गांधी

सर्जिकल स्ट्राइक

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सेना द्वारा दो साल पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक का केंद्र सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई लेकिन प्रचार नहीं किया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने उदयपुर में संवाद कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप किया है.

'केंद्र ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल किया है, जबकि असल में ये एक सैन्य फ़ैसला था.'

राहुल ने कहा कि कांग्रेस का स्पष्ट रुख है कि हम सैन्य मामलों में सेना की सुनते हैं, उनकी मानते हैं जबकि राजनीतिक मामलों में उसे प्रवेश की अनुमति नहीं देते.

हनुमान

इमेज स्रोत, FACEBOOK/KARAN ACHARYA

लखनऊ में हनुमान मंदिरों पर दलितों का दावा

लखनऊ में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दलित उत्थान के बैनर तले दलित समुदाय के कुछ लोगों ने हनुमान सेतु सहित बजरंगबली के मंदिरों पर अपना हक़ जताया.

हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक राजस्थान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में बजरंगबली को दलित, वनवासी बताया था.

इसके बाद से प्रदेश के कुछ शहरों में दलितों ने हनुमान मंदिरों पर अपना दावा पेश करना शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े दस बजे 25 से 30 लोग लखनऊ में हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे.

उनके हाथों में "दलितों के देवता बजरंगबली का मंदिर हमारा है" जैसी तख्तियां थीं.

उन्होंने पहले मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और बाद में सांकेतिक रूप से मंदिर पर हक़ जताने का प्रयास किया.

किसानों का मार्च

मार्च में आए किसान की मौत

किसान रैली में शामिल होने महाराष्ट्र से आए किसान की शनिवार को अंबेडकर भवन की तीसरी मंज़िल से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत हो गई.

ये खबर इंडियन एक्सप्रेस समेत कई अखबारों में है. मृतक की शिनाख्त कोल्हापुर निवासी किरण शांताराम गरवाड़े के तौर पर हुई है. उनकी उम्र 52 साल थी.

वहीं कोल्हापुर से आए अन्य किसान महावीर चिन्नप्पा चौगुले ने कहा कि गरवाड़े ने कर्ज़ की वजह से आत्महत्या की है. ख़बरों के मुताबिक किरण शांताराम पर छह लाख का कर्ज़ था.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है.

वह अपने गांव के दो लोगों के साथ पहाड़गंज में रानी झांसी रोड स्थित अंबेडकर भवन में ठहरे थे.

मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

2022 का जी-20 सम्मेलन भारत में होगा

2022 का जी-20 सम्मेलन भारत में आयोजित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना में जी-20 सम्मेलन के दौरान ये जानकारी दी.

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के मुताबिक उन्होंने कहा कि 2022 में जी-20 की प्रस्तावित मेज़बानी कर रहे इटली से हमने विनती की थी, जिसे इटली ने मान लिया है और अब 2021 के बजाय भारत में जी-20 सम्मेलन का आयोजन 2022 में होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए मैं सभी देशों का शुक्रगुजार हूं और विश्व के सभी मुल्क को 2022 में भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं.

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, TWITTER/@MEAINDIA

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरील रामफोसा के साथ भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफ़ोसा भारत के अगले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.

अमर उजाला के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस-2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्योता स्वीकार कर लिया है.

जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफ़ोसा से मुलाकात कर उन्हें न्योता दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)