प्रेस रिव्यू: पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत को तैयार- इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, MEA, INDIA
इस्लामाबाद में भारतीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किसी भी वक्त बातचीत को तैयार हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक उनके ताज़ा बयान को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर दोहराया कि दोनों देशों के बीच विश्वास बढ़ेगा, तभी वार्ता की कवायद होगी.
हालांकि चरमपंथ से जुड़े अहम सवालों के जवाब में इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान की ज़मीन का देश के बाहर चरमपंथ फैलाने के लिए इस्तेमाल होने की इजाज़त देना हमारे हित में नहीं है.
लेकिन मुंबई हमलों के गुनहगार हाफ़िज सईद और 1993 के बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहीम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को ये मसले विरासत में मिले हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
भीड़ की हिंसा का मुआवज़ा देगी सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने बंबई हाई कोर्ट को गुरुवार को बताया कि भीड़ हिंसा में मारे गए युवक के पिता को वह दस लाख रुपए मुआवज़ा देगी.
24 साल का मोहसिन पुणे की एक आईटी फ़र्म में काम करता था. भीड़ ने 2 जून 2014 को उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
जनसत्ता अख़बार के मुताबिक मोहसिन के पिता सादिक शेख ने हाई कोर्ट से मांग की थी कि जिस योजना के तहत सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों को मुआवज़ा दिया जाता है, उसी के तहत उन्हें दस लाख रुपए दिए जाएं.
घटना के वक्त सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज और शिवसेना सुप्रीमो दिवंगत बाल ठाकरे की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों के साझा होने के बाद पुणे के हड़पसर इलाके में तनाव था. भीड़ ने घर से लौट रहे मोहसिन और उनके दोस्त को रोका और मार-पीट की.

इमेज स्रोत, iStock
कार्यस्थल पर 80% पुरुष सतर्क हुए
मीटू अभियान के बाद करीब 80 प्रतिशत पुरुष अपनी महिला सहकर्मियों से बातचीत में अधिक सतर्कता बरत रहे हैं.
हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक एक ताज़ा रिपोर्ट में ये बात समाने आई है. बाज़ार शोध एवं विश्लेषण कंपनी वेलोसिटी एमआर के अध्ययन में कहा गया है कि आंदोलन का कार्यस्थल पर होने वाली औपचारिक बातचीत पर अधिक प्रभाव पड़ा है.
इस शोध में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई के करीब 2,500 लोगों को शामिल किया गया.
अध्ययन के मुताबिक, वैसे तो मीटू के अधिकतर मामले बॉलीवुड उद्योग और मीडिया से देखने को मिले लेकिन लगभग 77 प्रतिशत लोग अन्य उद्योगों को भी सुरक्षित नहीं मानते.
पांच में से चार लोगों ने उम्मीद जताई कि इस मीटू अभियान से सकारात्मक बदलाव होगा.

इमेज स्रोत, ISRO
सबसे शक्तिशाली उपग्रह कक्षा में स्थापित
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) ने गुरुवार को एक और नया मुकाम हासिल कर लिया. इसरो के पीएसएलवी सी-43 अंतरिक्षयान ने पृथ्वी की निगरानी करने वाले देश के सबसे शक्तिशाली उपग्रह हाइपर स्पेक्ट्रम इमेजिंग उपग्रह (एचआईएसवाईएस) समेत आठ अन्य देशों के 30 उपग्रहों (एक माइक्रो और 29 नैनो) को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया.
ये खबर टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई अख़बारों में है. ख़बर के मुताबिक ये पहला मौका है जब भारत ने एचआईएसवाईएस उपग्रह को प्रक्षेपित किया है.
यह पूरी तरह से स्वदेशी है. इसरो प्रमुख डॉ के सीवान के मुताबिक, उपग्रह बेहद सुक्ष्मता से निगरानी करेगा. यह तकनीक कुछ ही देशों के पास है.

इमेज स्रोत, Getty Images
25 से ज़्यादा उम्र के छात्र भी दे सकेंगे नीट
सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल या उससे अधिक उम्र के छात्रों को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में शामिल होने की इजाज़त दे दी है.
हालांकि, कोर्ट ने साफ किया कि मेडिकल कॉलेज में उनका दाख़िला सीबीएसई के अधिकतम उम्र सीमा तय करने के फ़ैसले की वैधता पर निर्भर करेगा.
नीट 2019 के लिए आवेदन करने की आख़िरी तारीख 30 नवंबर है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'चीन-भारत कर रहे वास्तविक नियंत्रण रेखा का पालन'
एयर चीफ़ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोआ ने गुरुवार को कहा कि चीन ने एक या दो घटनाओं को छोड़कर भारतीय वायु क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की.
दोनों पक्ष अरुणाचल प्रदेश में मानी गई वास्तविक नियंत्रण रेखा का पालन कर रहे हैं.
हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक वायु सेना के मैदानों को पूर्वोत्तर में वायु संपर्क सुधारने के लिए विकसित किया गया और नागरिक विमान ऑपरेटरों द्वारा वहां से विमान उड़ाने के लिए स्वागत किया गया.
वायु सेना प्रमुख ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, भारत और चीन ने भरोसा पैदा करने वाले क़दम उठाए हैं. हमारे लड़ाकू विमान मानी गई वास्तविक नियंत्रण रेखा से 10 या 12 किलोमीटर की दूरी तक नहीं आते.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















