छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: ‘न्यूटन’ फ़िल्म के मंगल कुंजाम छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं कर पाए मतदान?

सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, बस्तर, छत्तीसगढ़

जिन लोगों ने 'न्यूटन' फ़िल्म देखी है उन्हें उस पत्रकार मंगल कुंजाम का किरदार याद होगा जो माओवादियों के चुनाव बहिष्कार के बीच बस्तर के उस सुदूर इलाक़े में पहुंचा जहाँ फ़िल्म के हीरो न्यूटन कुमार (राज कुमार राव) मतदान कराने पहुंचे थे.

मंगल कुंजाम एक वास्तविक पात्र हैं जो बस्तर के ही रहने वाले आदिवासी पत्रकार हैं. मगर 12 नवंबर को उनकी भूमिका बदल गयी थी.

वह एक मतदाता भी हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा के चुनावों में माओवादियों के बहिष्कार के आह्वान के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

मगर इस बार मंगल कुंजाम ने वोट नहीं डाला है.

कुंजाम गुमियापाल के रहने वाले हैं मगर इस बार उनके गाँव का मतदान केंद्र इरोली शिफ्ट कर दिया गया था जो वहां से पैदल 4 किलोमीटर की दूरी पर है.

मंगल कुंजाम

इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

इमेज कैप्शन, पत्रकार मंगल कुंजाम

कुंजाम ने क्यों वोट नहीं डाला?

न तो इस बार कुंजाम ने वोट डाला न ही उनके गाँव के किसी भी व्यक्ति ने.

मतदान के दिन मैं उन्हें ढूंढता हुआ उनके सुदूर गाँव पहुंचा जहां सन्नाटा पसरा हुआ था. जगह-जगह पेड़ों पर माओवादियों के बहिष्कार का आह्वान करने वाले पर्चे टंगे हुए थे.

कुंजाम ने क्यों वोट नहीं डाला? वह कहते हैं, "ये पूरा इलाक़ा नक्सल प्रभावित है. दूर-दराज़ के गाँव हैं जहाँ आने-जाने के लिए सिर्फ़ पैदल यात्रा करनी पड़ती है. मैंने पिछली बार वोट डाला था. मगर कुछ ही दिनों के अन्दर फिर मुझे माओवादियों का फ़रमान मिला और मुझे उनके सामने पेश होना पड़ा."

मंगल कुंजाम बताते हैं कि माओवादियों ने उन्हें डराया धमकाया. चूँकि वह पत्रकार थे इसलिए ऐसा फिर नहीं करने की हिदायत के साथ उन्हें छोड़ दिया गया.

वह कहते हैं, "सुरक्षा का सरकार दावा करती है मगर ये सिर्फ़ मतदान के दिन तक के लिए है. मतदान हुआ, सुरक्षाबल ग़ायब. हमें तो यहीं रहना है. इन्हीं इलाक़ों में रहना है जहाँ माओवादियों की हुक़ूमत है. उनके फ़रमान की अवहेलना महंगी पड़ती है. मतदान के बाद हमें कौन बचाने आयेगा? इसलिए मैंने और मेरे गाँव के किसी व्यक्ति ने वोट नहीं डाला है."

एक सुदूर मतदान केंद्र

इमेज स्रोत, Saleem/BBC

इमेज कैप्शन, एक सुदूर मतदान केंद्र

कई और जगहों पर नहीं हुआ मतदान

ये कहानी सिर्फ़ मंगल कुंजाम की नहीं है उनके आसपास के गावों में भी ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया. जैसे - हिरोली, समलवार, लावागांव आदि.

पिछले तीन विधासभा के आंकड़ों की अगर बात की जाए तो इन 18 सीटों पर वर्ष 2003 में 71.30 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2008 में 70.51 प्रतिशत और 2013 में 77.02 प्रतिशत.

ये आंकड़े तब के हैं जब माओवादियों की कमर टूटने के दावे नहीं किये गए थे. इस बार जब नक्सली हिंसा में कमी बतायी गई और सुरक्षाबलों की तादात भी बढ़ा दी गयी तो फिर पिछले तीन विधानसभा के चुनावों की तुलना में सबसे कम मतदान होना प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए चिंता की बात ज़रूर है.

नाम नहीं बताने की शर्त पर बस्तर में तैनात वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि अंदरूनी इलाक़ों में पहुँच पाना ही अपने आप में बड़ी चुनौती है. ये पूरी चुनावी प्रक्रिया एक जंग की तैयारी जैसी ही है.

उनका कहना था, "पांच साल में एक बार जाने से लोगों का विशवास कैसे हासिल कर सकते हैं. सिर्फ मतदान के दिन हमारे अधिकारी और सुरक्षाबल उन इलाक़ों में जाते हैं जहां बाक़ी के पांच साल कोई नहीं जाता."

मतदान केंद्र

इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

15 साल पुरानी कहानी

इस बार चुनाव का प्रतिशत 66 प्रतिशत तक अनुमानित है क्योंकि मंगलवार को भी सुदूर अंचलों से मतदानकर्मियों के दलों के आने का सिलसिला जारी है.

अधिकारी मानते हैं कि अगर बाद के ईवीएम मशीनों के परिणामों को भी जोड़ दिया जाए तो ये आंकड़ा दो या तीन प्रतिशत तक और ऊपर जा सकता है.

शहरी इलाक़ों और कस्बों में या फिर उच्च मार्गों के किनारे बसे गांव में तो मतदान का प्रतिशत हमेशा की तरह ठीक रहा. मगर सुदूर जंगली और दुर्गम इलाक़ों की कहानी वैसी ही है जैसी 15 सालों पहले थी.

सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में कई ऐसे बूथ हैं जहाँ एक भी वोट नहीं पड़ा जबकि कई ऐसे भी हैं जहां दहाई तक आंकड़ा नहीं पहुंचा.

बस्तर के सात ज़िलों की 12 सीटों की बात की जाए तो इन सीटों पर अलग-अलग समय तय था. जैसे बस्तर ज़िले, चित्रकूट और जगदलपुर में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक का था.

मतदान की समाप्ति पर बस्तर में 80 प्रतिशत, जगदलपुर शहर में 73 प्रतिशत और चित्रकोट में 79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

वहीं दूसरे घोर नक्सली क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का था.

इन ज़िलों में सबसे कम मतदान बीजापुर में 33 प्रतिशत दर्ज दिया गया जबकि नारायणपुर में 39, कोंटा में 46, दंतेवाडा में 49, केशकाल में 63.51 और कोंडागांव में 61.47 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.

मतदान केंद्र

इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

हवा और ज़मीन में बारूद

अधिकारियों का दावा है कि इन सब के बावजूद कई ऐसे इलाक़े हैं जहां कभी मतदान नहीं हुआ करता था मगर इस बार वोट पड़े.

वह सुकमा के सुदूर चिंतलनार के इलाक़े का उद्धरण देते हैं जहां वर्ष 2010 में हुए सबसे बड़े माओवादी हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 78 जवान मारे गए थे.

ये इलाक़े दुर्गम हैं और इसके आसपास के इलाक़ों में भी पहुंचा नहीं जा सकता है क्योंकि यहाँ बारूदी सुरंगों का जाल बिछा हुआ है.

चिंतलनार में इस बार 77 लोगों ने वोट डाले जबकि आसपास गुमोड़ी में 2, मिनपा में 8 और बुर्कापाल में 105 मत पड़े.

ये वो इलाक़े हैं जहां माओवादियों की समानांतर जनताना सरकार चलती है.

मंगल कुंजाम कहते हैं कि उनका परिवार पुश्त दर पुश्त इन इलाक़ों में रहता आया है. अंदरूनी इलाके जैसे कई साल पहले हुआ करते थे, आज भी वैसे ही हैं.

वह कहते हैं "फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि पहले हम खुली हवा में सांस लेते थे, अब हवा और ज़मीन में बारूद है."

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)