आज की पांच बड़ी ख़बरें: राकेश अस्थाना जांच की आड़ में वसूली रैकेट चलाते थे- सीबीआई

इमेज स्रोत, Getty Images
अंदरूनी कलह से जूझ रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने नंबर दो अधिकारी राकेश अस्थाना पर यह आरोप लगाया है कि वो "जांच की आड़ में वो वसूली रैकेट" चलाते थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस रैकेट में डीएसपी देवेंद्र कुमार भी शामिल थे.
दिल्ली की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि उसने एफ़आईआर में वसूली से जुड़े मामलों का भी ज़िक्र किया है.
अस्थाना के ख़िलाफ़ कार्रवाई में सीबीआई ने उनके सारे अधिकार वापस ले लिए हैं. सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कथित मुलाक़ात के अगले दिन यह कार्रवाई की गई है.
सीबीआई निदेशक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राकेश अस्थाना को उनके होम काडर गुजरात वापस भेजने की अनुशंसा की है.
उधर, राकेश अस्थाना अपने ख़िलाफ़ दायर एफ़आईआर को रद्द करने के लिए मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे.
जिसके बाद कोर्ट ने अस्थाना के ख़िलाफ़ आपराधिक कार्रवाई पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है, हालांकि उन्हें गिरफ्तारी से फौरी राहत मिल गई है.
सोमवार तक उनकी गिरफ़्तारी नहीं की जा सकेगी. मामले में अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी. दूसरी तरफ गिरफ़्तार डीएसपी देवेंद्र कुमार को सात दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है.
- यह भी पढ़ें | सीबीआई: वर्मा-अस्थाना विवाद में अब तक क्या मालूम है?

इमेज स्रोत, Getty Images
अरावली की 31 पहाड़ियां ग़ायब, SC ने कहा- क्या लोग 'हनुमान' हो गए हैं
सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में 31 पहाड़ियों के 'ग़ायब' होने पर आश्चर्य जताया है. एक सुनवाई में कोर्ट ने राजस्थान सरकार से 48 घंटे के भीतर 115 हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध खनन बंद करने के आदेश दिए हैं.
जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने केंद्रीय समिति की रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारतीय वन सर्वेक्षण के 128 नमूनों में से 31 पहाड़ियां ग़ायब हो गई हैं.
कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा कि 'क्या लोग हनुमान हो गए हैं जो पहाड़ियां लेकर भाग रहे हैं? राजस्थान में 15 से 20 प्रतिशत पहाड़ियां लुप्त हो गई हैं, क्या यही आपकी सच्चाई है.'
अदालत दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़े मामले पर सुनवाई कर रही थी और उसने कहा कि यहां प्रदूषण बढ़ने की एक वजह पहाड़ियों का ग़ायब होना भी हो सकता है.
- यह भी पढ़ें | अनिल अंबानी ने NDTV पर केस गुजरात में ही क्यों किया

इमेज स्रोत, Getty Images
अमति शाह ने नमो एप से दान किए एक हज़ार रुपए
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'नमो ऐप' के ज़रिए दान करने और सार्वजनिक जीवन में शुचिता बनाये रखने के अभियान में योगदान करने की अपील की है.
उन्होंने कहा है, "आपका छोटा योगदान 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है." शाह ने 1000 रुपये इस ऐप की मदद से दान किए और ट्विटर पर इसकी जानकारी भी दी.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने भी 1000 रुपये 'नमो ऐप' के ज़रिए दान किए और लोगों से ऐसा करने की अपील की.
- यह भी पढ़ें | हावड़ा: रेलवे स्टेशन पर भगदड़, दो की मौत, 25 घायल

इमेज स्रोत, Getty Images
चंदा कोचर को क्लिन चिट देने वाली रिपोर्ट वापस ली गई: आईसीआईसीआई
आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को बताया कि देश की शीर्ष विधिक कंपनी ने अपनी वो जांच रिपोर्ट वापस ले ली है जिसमें साल 2016 में बैंक की सीईओ और एमडी रहे चंदा कोचर को क्लीन चिट दी गई थी.
बैंक ने सीधे तौर पर किसी विधिक कंपनी का नाम नहीं लिया है. हालांकि यह बताया जा रहा है कि आईसीआईसीआई बैंक ने साल 2016 में विधि कंपनी सिरील अमरचंद मंगलदास की मदद ली थी. कोचर के ख़िलाफ़ भाई-भतीजावाद, वीडियोकॉन कॉरपोरेट समूह का कर्ज़ बढ़ाने के आरोप पर ये जांच कराई गई थी.
- यह भी पढ़ें | अब महाराजा को बचाने के लिए ग़रीबों के पैसे लगाए जाएंगे?

इमेज स्रोत, Getty Images
पत्रकार ख़ाशोज्जी मामले में अमरीका की चेतावनी
अमरीका ने सऊदी अरब के पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या में शामिल लोगों को कड़ी सज़ा देने की चेतावनी दी है.
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि ख़ाशोज्जी की हत्या में शामिल 21 संदिग्धों का वीज़ा रद्द किया जाएगा.
इन संदिग्धों में ख़ुफ़िया सेवा, शाही न्यायालय, विदेश मंत्रालय और दूसरे सऊदी मंत्रालय के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये सज़ा अंतिम नहीं है.


(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












