आज की पांच बड़ी ख़बरें: कांग्रेस ने कभी नहीं कहा राहुल होंगे प्रधानमंत्री- पी चिदंबरम

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी इस बात की "आधिकारिक घोषणा" नहीं की है कि वो अगर सत्ता में आती है तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे.
उन्होंने न्यूज़ 18 तमिल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि आगामी चुनाव में अगर यूपीए गठबंधन सत्ता में आता है तो सभी पार्टियां मिल कर इस बात का फ़ैसला करेंगी कि प्रधानमंत्री कौन होगा.
उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने कभी ऐसा नहीं कहा है कि जीत की स्थिति में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में उतारा जाएगा. एक या दो लोगों ने इस पर जब बात की तो पार्टी नेतृत्व ने उन्हें इस बात पर चर्चा न करने को कहा."
चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री कौन होगा यह कांग्रेस के लिए मुद्दा नहीं है. पार्टी के लिए मुद्दा यह है कि वो देश में ऐसी सरकार लाए जो नागरिकों की आज़ादी सुनिश्चित करे.

इमेज स्रोत, Getty Images
सीबीआई ने घूस मामले में अपने डीएसपी को गिरफ़्तार किया
देश की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई में मचे घमासान में एक नया मोड़ आ गया है. सोमवार को सीबीआई ने अपने ही अधिकारी डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ़्तार कर लिया है.
स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के साथ ही देवेंद्र कुमार का भी नाम सीबीआई की उस एफ़आईआर में शामिल है जिसमें दोनों पर तीन करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है. इस गिरफ़्तारी के साथ ही देवेंद्र कुमार के दफ़्तर पर छापेमारी भी की गई.
सीबीआई में नंबर एक यानी सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और नंबर दो यानी स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच की लड़ाई अब सावर्जनिक हो गई है.
सोमवार को आलोक वर्मा ने इस विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. 15 अक्तूबर को सीबीआई ने राकेश अस्थाना पर रिश्वत लेने और जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एक एफ़आईआर दर्ज की थी.
- यह भी पढ़ें | राहुल की नई सेना क्या उन्हें प्रधानमंत्री बना पाएगी

इमेज स्रोत, Getty Images
चुनावी मैदान में रमन सिंह के सामने होंगी अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ़ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें छह उम्मीदवारों सहित करुणा शुक्ला के नाम का एलान किया गया.
साल 2014 में करुणा ने बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थीं.
इसी साल बीजेपी पर पार्टी से दरकिनार करने का आरोप लगाकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था. साल 2009 में बीजेपी की ओर से करुणा कांग्रेस के नेता चरणदास महंत के खिलाफ़ कोरबा सीट से भी चुनाव लड़ चुकी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
केरल नन बलात्कार मामले के मुख्य गवाह का मिला शव
केरल नन बलात्कार मामले में आरोपी बिशफ फ्रैंको मुलक्कल के ख़िलाफ़ मुख्य गवाह बने फ़ादर कुरियाकोश कट्टूतारा की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
उनका शव पंजाब के होशियारपुर ज़िले के दसुया के एक स्कूल के चर्च में मिला. वो बेसुध स्थिति में वहां मिले जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस उपाधीक्षक एआर शर्मा ने कहा है कि कमरे में उल्टी के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.
फ़ादर को कुछ दिन पहले पंजाब के एक स्कूल के चर्च का पादरी नियुक्त किया गया था जिसके बाद से वो यहां रह रहे थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका ने रूस को दी धमकी, बढ़ाएगा परमाणु हथियार
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फ़ोर्स संधि के उल्लंघन को लेकर रूस पर अपने आरोपों को दोहराते हुए परमाणु हथियार बढ़ाने की धमकी दी है.
उन्होंने कहा है कि संधि से बाहर होने का फ़ैसला कई सालों पहले किया जाना चाहिए था. वहीं, यूरोपीय संघ ने रूस और अमरीका के बीच इस संधि को लेकर चल रही तकरार पर चिंता ज़ाहिर की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












