पांच बड़ी ख़बरें: दिवाली से पहले ही प्रदूषण की धुंध में लिपटने लगी दिल्ली

प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली, वायु प्रदूषण

इमेज स्रोत, Getty Images

एक बार फिर से उत्तर भारत वायु प्रदूषण की चपेट में आ रहा है. दिल्ली, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में धुंध की दस्तक साफ़ नज़र आने लगी है.

अलग-अलग सरकारी और निजी संस्थाओं के विशेषज्ञों के मुताबिक़ अक्टूबर-नवंबर के दौरान हरियाणा और पंजाब में पराली जलाई जाती है और साथ ही दिवाली के दौरान पटाखे भी फोड़े जाते हैं, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विशेष रूप से गंभीर स्थिति बनने की उम्मीद है.

नासा से ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में उत्तरी राज्यों और हिमालयी क्षेत्रों के प्रदूषण में वृद्धि के साफ़ संकेत दिखाई दे रहे हैं.

स्वामी परिपूर्णानंद, भारतीय जनता पार्टी, Hindu Vahini, BJP, Amit Shah, Telangana

इमेज स्रोत, FACEBOOK

दक्षिण भारत के 'योगी' कहे जाने वाले परिपूर्णानंद भाजपा में शामिल

हिंदू वाहिनी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश स्थित श्री पीठक के महंत स्वामी परिपूर्णानंद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

स्वामी परिपूर्णानंद को अन्य समुदायों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने के लिए जुलाई में हैदराबाद से छह माह के लिए निर्वासित कर दिया गया था. हैदराबाद हाई कोर्ट ने हालांकि अगस्त में इस निर्वासन को समाप्त कर दिया.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस मौक़े पर कहा, "तेलंगाना में हमारी जीत की संभावना बढ़ गई है. वह तेलंगाना में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे."

जम्मू-कश्मीर शहरी निकाय चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

जम्मू-कश्मीर शहरी निकाय चुनाव के नतीजे शनिवार को

जम्मू कश्मीर में शनिवार को शहरी निकायों के चुनाव नतीजे आएंगे. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुक़ाबला है क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है.

हालांकि बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में उतरे हैं.

चार चरणों में हुए 52 शहरी निकायों के इन चुनावों में कुल 3,000 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक़ वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से ज़िला मुख्यालयों में शुरू होगी.

छेड़छाड़ पर टकराव के बाद त्रिपुरा से 300 लोग भागे

एक आदिवासी लड़की के साथ कथित छेड़खानी के बाद पश्चिम त्रिपुरा ज़िले में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद 61 परिवारों के 300 लोग जगह छोड़ कर भाग गए और कम से कम एक घर को जला दिया गया.

पीटीआई के मुताबिक पुलिस अधिकारी बीबी दास ने बताया कि छेड़खानी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक़, लड़की पास के ही इलाके से अपने बॉयफ्रेंड के साथ रानीरबाज़ार इलाक़े में दुर्गा प्रतिमाओं को देखने के लिए आई थी. इसी दौरान उसके साथ कथित तौर पर चार युवाओं ने छेड़खानी की.

मैसेडोनिया, ग्रीस, रिपब्लिक ऑफ़ नार्थ मैसेडोनिया

मैसेडोनिया का नाम बदलने की मंजूरी, ग्रीस से चल रहा था विवाद

मैसेडोनिया का नाम बदलकर रिपब्लिक ऑफ़ नार्थ मैसेडोनिया करने को लेकर मैसेडोनिया की संसद ने संवैधानिक संशोधन को मंज़ूरी दे दी है.

संसद के 120 सदस्यों में से 80 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया. इस क़दम से देश के नेटो और यूरोपीय संघ में शामिल होने का रास्ता आसान हो सकता है.

नाम बदलने को लेकर मैसेडोनिया का ग्रीस से लंबे समय से विवाद चल रहा था क्योंकि ग्रीस के अपने भी एक प्रांत का नाम मैसेडोनिया है लेकिन नाम बदलने से इस विवाद के अब ख़त्म हो जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)