पांच बड़ी ख़बरें: केंद्रीय मंत्री ने #MeToo अभियान शुरू करने वालों पर क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय वित्त और शिपिंग राज्य मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने देश में चल रहे #MeToo अभियान पर एक बेहद ही विवादित बयान दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से पॉन राधाकृष्णन ने कहा है कि #MeToo को 'दूषित मानसिकता' के लोगों ने शुरू किया है.
उन्होंने सवाल उठाया है कि सालों पहले हुई घटनाओं पर अब आरोप लगाना कहां तक उचित है.
राधाकृष्णन ने कहा कि इस मुहिम ने हमारे देश के महिलाओं की छवि ख़राब की है.
केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने को मजबूर हुए एमजे अकबर सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां 'मी टू' मुहिम के लपेटे में आई हैं.
देश में चल रहे #MeToo अभियान में अब तक अभिनेता नाना पाटेकर, आलोक नाथ, फ़िल्मकार सुभाष घई, गायक कैलाश खेर समेत कई हस्तियों पर उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
साईबाबा शताब्दी वर्ष के समापन में शामिल होंगे मोदी
शिरडी में शुक्रवार को साईबाबा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.
इस दौरान प्रधानमंत्री पीएमएवाई के लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपेंगे और साईबाबा शताब्दी पर उनकी याद में चांदी का सिक्का जारी करेंगे.
शिरडी साईबाबा की समाधि के सौ साल होने पर चल रहे महोत्सव का शुक्रवार को समापन समारोह है. मोदी मंदिर में पूजा के बाद एक विशेष ध्वज भी फहराएंगे.
साईबाबा का देहावसान 1918 में दशहरा के दिन अहमद नगर ज़िले के शिरडी गांव में हुआ था. पिछले एक साल से चल रहे उनकी समाधि के शताब्दी उत्सव का उद्घाटन पिछले साल अक्तूबर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
रफ़ाल सौदे में पंद्रह मीडिया कंपनियों पर मुक़दमे
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफ़ेंस, रिलायस इंफ़्रास्ट्रक्चर और रिलायंस एयरोस्ट्रक्टर ने पंद्रह क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय और मीडिया कंपनियों और पत्रकारों पर मानहानि के मुक़दमे किए हैं.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये मुक़दमे अहमदाबाद की सिविल कोर्ट में रफ़ाल विमान सौदे से जुड़ी ख़बरों को लेकर किए गए हैं.
अंबानी की कंपनी इससे पहले कांग्रेस की मीडिया कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड पर भी मानहानि का मुक़दमा कर चुकी है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर भी रफ़ाल सौदे से जुड़ी टिप्पणियों को लेकर मुक़दमा किया गया है.
संजय सिंह को बुधवार को अदालत की ओर से समन भी प्राप्त हुआ था जिसके बाद उन्होंने कहा है कि वो अपनी टिप्पणी पर क़ायम हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका में 'कैथोलिक चर्च यौन उत्पीड़न' मामले की जांच
अमरीका के न्याय विभाग ने पेनसिलवेनिया प्रांत के सैकड़ों पादरियों के ख़िलाफ़ दसियों साल पहले किए गए बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच शुरू की है.
अमरीकी महाधिवक्ता के प्रांतीय दफ़्तर ने चार क्षेत्रीय कैथोलिक चर्चों को समन दिया है. संघीय अभियोजक चर्च के अधिकारियों से गुप्त फ़ाइलें और गवाहियां मांग रहे हैं.
कई चर्चों का कहना है कि वो इस जांच में सहयोग कर रहे हैं. अगस्त में एक ग्रैंड ज्यूरी इस नतीजे पर पहुंची थी कि पेनसिलवेनिया में तीन सौ से ज़्यादा पादरियों ने हज़ारों बच्चों का यौन शोषण किया और चर्च ने ये मामले दबा दिए.
रोमन कैथोलिक चर्च से जुड़े पादरियों पर दुनियाभर में लग रहे बच्चों के यौन शोषण के आरोप चर्च की छवि को नुक़सान पहुंचा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
सऊदी अरब के निवेश सम्मेलन में नहीं शामिल होगें अमरीका और ब्रिटेन
अमरीकी वित्त मंत्री स्टीवन मनूशिन और ब्रिटेन के व्यापार मामलों के मंत्री लियम फॉक्स ने कहा है कि वो सऊदी अरब में होने वाले निवेश सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.
अमरीका और ब्रिटेन के मंत्रियों का ये फ़ैसला उस वक़्त सामने आया है जब सऊदी अरब, पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी के लापता होने को लेकर सवालों के घेरे में है.
उधर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो मानते हैं कि लापता सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की मौत हो गई है.
हालांकि कोई भी आधिकारिक बयान जांच नतीजों के बाद ही आएगा.
ये भी देखें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












