एमजे अकबर के इस्तीफ़े पर क्या बोलीं आरोप लगाने वाली पत्रकार

इमेज स्रोत, Getty Images
यौन शोषण के आरोपों से घिरे एम जे अकबर ने विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
#MeToo अभियान के तहत 20 महिला पत्रकारों ने अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इन महिलाओं का आरोप था कि द एशियन एज और अन्य अखबारों के संपादक रहते हुए अकबर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.
अकबर पर सबसे पहले आरोप लगाने वाली वरिष्ठ पत्रकार प्रिया रमानी ने उनके इस्तीफे पर खुशी ज़ाहिर की है.
प्रिया रमानी ने ट्वीट किया, "अकबर के इस्तीफ़े से हमारे आरोप सही साबित हुए हैं. हमें अब उस दिन का इंतज़ार है, जब हमें कोर्ट में न्याय मिलेगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सबसे पहले एमजे अकबर का नाम प्रिया रमानी ने ही लिया था. उन्होंने एक साल पहले वोग इंडिया के लिए 'टू द हार्वी वाइन्सटीन ऑफ़ द वर्ल्ड' नाम से लिखे अपने लेख को री-ट्वीट करते हुए ऑफिस में हुए उत्पीड़न के पहले अनुभव को साझा किया था.
उन्होंने आरोप लगाया था कि अकबर ने न्यूज़रूम के अंदर और बाहर उनके साथ अश्लील हरकतें की थीं.

इमेज स्रोत, Priya ramani/twitter
एम जे अकबर ने प्रिया रमानी पर मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है. बुधवार को इस्तीफ़े के बाद जारी बयान में अकबर ने कहा कि वो निजी तौर पर आरोपों के ख़िलाफ़ लड़ेंगे.

इमेज स्रोत, iStock
सुपर्णा शर्मा
एशियन एज की रेज़िडेंट एडिटर सुपर्णा शर्मा ने अकबर के इस्तीफ़े को अपने लिए और मी टू अभियान के लिए बड़ी जीत बताया.
उन्होंने बीबीसी से कहा कि अकबर को विदेश दौरे से लौटते ही इस्तीफ़ा दे देना चाहिए था, जोकि उन्होंने नहीं दिया. "लेकिन दबाव बढ़ने के बाद उन्हें आख़िरकार इस्तीफ़ा देना पड़ा."
सुपर्णा ने कहा कि अकबर के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाली महिलाओं को एक-दूसरे से ही हिम्मत मिली. उन्होंने इसे मी टू अभियान की ख़ासियत भी बताया.
एमजे अकबर ने अपने इस्तीफ़े में पद छोड़ने के पीछे दलील दी है कि वो बतौर मंत्री इस केस को नहीं लड़ना चाहते हैं.
उनके इस तर्क पर सुपर्णा ने बीबीसी से कहा, "बहुत अच्छा है. वैसे भी अब ये मामला एमजे अकबर बनाम प्रिया रमानी नहीं रहा, अब ये केस अकबर बनाम वो सभी लड़कियां हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर उनके ख़िलाफ़ बोला है."

इमेज स्रोत, Saba naqvi/facebook
सबा नकवी
महिला पत्रकार सबा नकवी ने आरोप लगाया था कि जिस वक्त वो टेलीग्राफ़ अख़बार में ट्रेनी के तौर पर काम कर रही थी, उस वक्त वरिष्ठ पद पर रहे एम जे अकबर ने उनका यौन शोषण किया था.
अकबर के इस्तीफे़ पर उन्होंने बीबीसी से कहा कि ये महिलाओं के लिए बड़ी जीत का दिन है. ट्विटर पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "महाअष्टमी पर देवी दुर्गा ने दानव का वध कर दिया.."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
गज़ाला वहाब
पत्रकार गज़ाला वहाब ने कहा कि उन्हें अकबर के इस्तीफ़े की ख़बर पर पहली बार में यकीन नहीं हुआ था.
"मैंने दो-तीन जगह से ख़बर की पुष्टि की. इस ख़बर को सुनकर मुझे बहुत ही ज़्यादा खुशी हो रही है."

इमेज स्रोत, Ghazala wahab/facebook
"ये होना ही था. ये लड़ाई किसी एक की नहीं है. इसे सभी 20 महिलाएं एक-दूसरे के लिए लड़ रही हैं. आज की घटना के बाद मुझे विश्वास हो गया है कि हम सब महिलाएं साथ मिलकर लड़ेंगी तो नतीजे ज़रूर आएंगे."
गज़ाला भारत के मी टू अभियान को कामयाब मानती हैं. वो कहती हैं, "इससे लड़कियों में हिम्मत आई है कि अब किसी के ग़लत व्यवहार को बर्दाश्त करने की ज़रूरत नहीं है."

इमेज स्रोत, Shutapa Paul/twitter
शुतापा पॉल
अकबर के खिलाफ एक और शिकायतकर्ता न्यू क्रॉप की संपादक शुतापा पॉल ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "ये बहुत ही ज़रूरी था कि एम जे अकबर इस सब की नैतिक ज़िम्मेदारी लें और अपने पद से इस्तीफ़ा दे दें."
उन्होंने कहा कि इस इस्तीफ़े का श्रेय मीडिया, पत्रकार बिरादरी और समाज को जाता है. शुतापा ने ट्विवटर पर अकबर के इस्तीफ़े को न्याय की ओर एक कदम बताया.

इमेज स्रोत, Majlie de Puy Kamp/twitter
माजली कैंप
एक विदेशी पत्रकार माजली कैंप ने भी अकबर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. उनका आरोप था कि द एशियन एज संस्थान में साल 2007 में इंटर्न रहते हुए अकबर ने सीमाएं लांघते हुए उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इन महिलाओं के अलावा तुषिता पटेल, कनिका गहलोत, मीनल बघेल, प्रेरणा बिंद्रा, मनीषा पांडे, रमोला तलवार, कनीज़ा कज़ारी, मालविका बनर्जी, ए टी जयंती, हमिदा पार्कर, जोनाली, संजरी चटर्जी, मीनाक्षी कुमार, सुजाता दत्त समेत कुल 20 महिलाओं ने अकबर पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












