You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र थामेंगे कांग्रेस का दामन
राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे विधायक मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी चित्रा सिंह के साथ बुधवार को कांग्रेस में शामिल होंगे.
वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से नाता तोड़ लिया था. उन्होंने राजस्थान में बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा है. इस खबर की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पुष्टि की है.
जसवंत सिंह को भी बीजेपी ने 2014 के आम चुनाव में लोकसभा टिकट देने से इनकार कर दिया था. पार्टी के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ जसवंत सिंह बाग़ी बन गए थे और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि जसवंत सिंह चुनाव हार गए थे.
गोवा में कांग्रेस नहीं रही सबसे बड़ी पार्टी, दो विधायक बीजेपी में शामिल
गोवा में कांग्रेस के दो विधायकों ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है.
कांग्रेस के 16 विधायकों में से दो विधायक दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर ने सदन की सदस्यता के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया.
सोप्ते और शिरोडकर सोमवार की रात दिल्ली गए और उन्होंने मंगलवार को अमित शाह से मुलाक़ात की और उसके बाद अपने इस्तीफ़े फैक्स कर दिए.
इसके साथ ही अब राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. गोवा बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात कर राज्य में राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे.
बैठक में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) नेता सुदिन धवलीकर हिस्सा लेंगे.
सबरीमला मंदिर के बुधवार को खुलेंगे कपाट, महिलाओं को रोकने में जुटे कई संगठन
सबरीमला मंदिर का दरवाज़ा बुधवार से सभी उम्र की महिलाओं के लिए खुल पाएगा या नहीं इस पर अब भी संशय बरकरार है.
इस मंदिर में सभी आयु की महिलाओं के प्रवेश को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद बुधवार को इसके द्वार पहली बार सबके लिए खुलने हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर के अपने फ़ैसले में सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दे दी.
इस बीच विरोध के स्वर तेज़ हो गए हैं और सामूहिक आत्महत्याएं और मंदिर में प्रवेश में बाधा डालने की धमकियां सामने आई हैं.
भगवान अयप्पा के भक्तों ने मंगलवार को निलक्कल में महिलाओं को पवित्र पहाड़ी पर चढ़ने से रोक दिया. महिलाओं को रोके जाने से इलाक़े में तनाव बढ़ता जा रहा है.
उधर राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी को भी क़ानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी.
साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने का फ़ैसला भी लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'सबरीमला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को हम लागू करेंगे.'
मन्नान वानी केसः एएमयू ने लिया आरोपी कश्मीरी छात्रों का निलंबन वापस
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) प्रशासन ने देशद्रोह के आरोप में कश्मीर के दोनों शोध छात्रों का निलंबन वापस ले लिया है.
बताया गया कि इनके ख़िलाफ़ फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है. इसके अलावा चार छात्रों को दिया गया कारण बताओ नोटिस भी वापस ले लिया गया है.
मन्नान बशीर वानी के मारे जाने के बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी के कैनेडी हॉल में नमाज़-ए-जनाजा की कोशिश की थी. हालांकि छात्रों एवं प्रॉक्टोरियल टीम के विरोध के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका.
ट्रंप ने किया सऊदी अरब के शाही परिवार का बचाव
सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी के तुर्की स्थित अंकारा में सऊदी के वाणिज्य दूतावास से लापता होने के मामले में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के शाही परिवार का बचाव किया है.
समाचार एजेंसी असोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि सऊदी अरब पर आरोप लगाना ऐसा ही है जैसे निर्दोष साबित होने से पहले ही दोषी क़रार दिया जाना.
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें बताया है कि लापता पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी के मामले की व्यापक जांच की जा रही है.
शाही परिवार के आलोचक पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी दो अक्टूबर को वाणिज्यिक दूतावास गए थे और वापस नहीं लौटे.
तुर्की की जांच एजेंशियों ने उनकी दूतावास के भीतर ही हत्या किए जाने और शव को ठिकाने लगाए जाने का शक़ ज़ाहिर किया है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)