आज की पांच बड़ी ख़बरें: मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड मामले में कंकाल बरामद

मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह में यौन शोषण की जांच के दौरान सीबीआई को मानव कंकाल मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह कंकाल बालिका गृह से ग़ायब लड़की की है.
मामले के अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के पूर्व ड्राइवर विजय तिवारी के बयान पर सीबीआई ने पास के श्मशान घाट में खुदाई करवाई थी, जिसमें कंकाल बरामद हुए हैं.
विजय तिवारी ने सीबीआई से कहा था कि बालिका गृह में एक बच्ची की मौत हो गई थी, जिसके बाद ब्रजेश ठाकुर के इशारे पर उसे सिकंदरपुर घाट श्मशान में दफ़न कर दिया गया था.
पांच घंटे चली खुदाई के बाद बरामद कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
रफ़ाल सौदा भारत के लिए अच्छाः वायु सेना प्रमुख
रफ़ाल विवाद पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने सरकार का बचाव किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि यह सौदा भारतीय रक्षा बल के लिए अच्छा पैकेज है.
उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाकू विमान सामरिक लिहाज से उपमहाद्वीप के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.
उन्होंने रफ़ाल डील पर उठे सवालों के जवाब में कहा कि विमान निर्माता कंपनी की ओर से भारतीय साझेदार चुने जाने में सरकार और वायु सेना की कोई भूमिका नहीं थी.
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की परियोजनाओं के लेट होने के चलते नए पार्टनर की ज़रूरत महसूस हुई. वायु सेना प्रमुख ने यह नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत से सात रोहिंग्या आज म्यांमार भेजे जाएंगे
भारत गुरुवार को सात रोहिंग्या प्रवासियों को उनके घर म्यांमार वापस भेजेगा. ये अवैध रूप से पूर्व राज्य असम में रह रहे थे.
पिछले साल म्यांमार में हुई हिंसा के बाद बड़े स्तर पर रोहिंग्या मुसलमानों का देश से पलायन हुआ था. इस घटना के बाद यह पहली दफ़ा है जब भारत इस तरह की कार्रवाई करेगा.

इमेज स्रोत, facebook.com/cricketworldcup
भारत-वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट गुरुवार से, पृथ्वी करेंगे आगाज
भारत और वेस्टइंजीज के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू होगा. दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ से पृथ्वी शॉ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करेंगे.
साल 2013 में मुंबई में 546 रनों की पारी खेल कर पृथ्वी शॉ रातों रात स्टार बने थे. भारत के दौरे पर मेहमान वेस्टइंडीज टीम सात हफ़्तों के बीच भारत के ख़िलाफ़ दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
वैज्ञानिकों को मिला सौर मंडल के बाहर एक चंद्रमा
वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें पहली बार सौर मंडल के बाहर एक चंद्रमा मिला है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक ये चंद्रमा करीब आठ हज़ार प्रकाश वर्ष दूर है.
ये चंद्रमा नेप्च्यून के आकार का है.
अमरीका के दो रिसर्चर्स ने इसे हबल टेलीस्कोप की मदद से देखा.
उनका मानना है कि वहां और भी चंद्रमा हो सकते है, लेकिन आकार छोटा होने की वजह से इन्हें टेलीस्कोप से नहीं देखा जा सका.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












