दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' लगभग तैयार

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुजरात, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

गुजरात में बन रही दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनकर लगभग तैयार हो चुकी है.

सरदार वल्लभभाई पटेल की यह मूर्ति 182 मीटर ऊंची होगी.

इस समय दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति चीन की बुद्ध की मूर्ति है, जो 128 मीटर ऊँची है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुजरात, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

2990 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सरदार पटेल की मूर्ति का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्तूबर को करेंगे.

इस मूर्ति का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का नाम दिया गया है.

सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे और भारतीय राजाओं को अपनी रियासत को भारत में मिलाने के लिए राज़ी करने में उनकी अहम भूमिका थी.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुजरात, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में अक्तूबर, 2010 में लिखा था कि इस स्मारक को 'स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी' कहा जाएगा और यह लोगों के लिए 'प्रेरणा स्रोत' होगा.

उन्होंने लिखा था, "इसमें एक हाईटेक संग्रहालय होगा जिसमें भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के 90 वर्षों का इतिहास होगा."

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुजरात, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

स्टैच्यू ऑफि यूनिटी बनाने का काम 2013 में शुरू हुआ था, जो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की लगभग दोगुनी बड़ी होगी.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुजरात, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

इसका निर्माण अहमदाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर हो रहा है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुजरात, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

करीब 2500 कर्मी इस मूर्ति के निर्माण में जुटे हैं. इनमें से चीन के मज़दूर भी शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)