प्रेस रिव्यू: चरमपंथी बन रहे कश्मीरी युवाओं की संख्या बढ़ी

कश्मीरी युवा-चरमपंथ

इमेज स्रोत, EPA

जनसत्ता अख़बार के मुताबिक कश्मीर में स्थानीय युवाओं के चरमपंथी समूहों में शामिल होने का आंकड़ा इस साल तेज़ी से बढ़ा है.

गृह मंत्रालय ने इस साल 31 जुलाई तक के आंकड़े जारी किए गए हैं.

वर्ष 2010 के बाद इस साल सबसे ज़्यादा क़रीब 130 स्‍थानीय युवा विभिन्न चरमपंथी संगठनों में शामिल हुए हैं.

इनमें से अधिकतर नौजवान अलक़ायदा से वैचारिक जुड़ाव रखने वाले समूहों से जुड़े हैं

पेट्रोल-डीज़ल

इमेज स्रोत, Getty Images

डीज़ल में उछाल

हिंदुस्तान अख़बार में छपा है कि राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में डीजल के दाम रविवार को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

साथ ही पेट्रोल के दाम भी इस साल 29 मई को दर्ज ऐतिहासिक उच्चतम स्तर के क़रीब पहुंच चुके हैं.

दिल्ली में रविवार को डीज़ल 14 पैसे महंगा होकर 69.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

चेन्नई में डीजल 15 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 73.23 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर रही.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Twitter/bjp

प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर की योजनाएं 3 साल बाद भी लटकी हुई

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़ प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर के लिए तय किए गए 'डिवेलपमेंट पैकेज' के 28 बड़े प्रोजेक्ट तीन साल बाद भी अधर में लटके हुए हैं.

इन प्रोजेक्ट्स में आईआईएम और एम्स जैसे संस्थानों और लद्दाख में जोजीला टनल के निर्माण की योजना भी शामिल है.

हर एक प्रोजेक्ट 1000 करोड़ या उससे ज़्यादा का है.

प्रोजेक्ट पूरे ना होने के पीछे कई कारण हैं जिसमें से कुछ में केंद्र से फ़ंड रिलीज़ ना होना भी एक वजह बताई जा रही है.

आम आदमी पार्टी

इमेज स्रोत, FACEBOOK/AAMAADMIPARTY

पूर्ण राज्य के लिए दस लाख पत्रों के साथ 'आप' का मार्च

अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक़ आम आदमी पार्टी सोमवार को पूर्ण राज्य के समर्थन में प्रधानमंत्री आवास की तरफ कूच करेगी.

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय की अगुवाई में होने वाले मार्च में दिल्लीवालों के क़रीब दस लाख समर्थन पत्र भी होंगे.

दरअसल, आप ने बीते महीनों में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

आप कार्यकर्ता आम दिल्लीवालों के पास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पत्र लेकर गए जिसमें केजरीवाल ने पूर्ण राज्य की ज़रूरत बताई थी.

इसके साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने आम लोगों से दस्तख़त कराकर समर्थन पत्र भी भरवाया.

एक देश एक चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

एक देश एक चुनाव को पीएम ने लोकतंत्र के लिए बताया शुभ

दैनिक जागरण अख़बार के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर चर्चा किए जाने को स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक बताया है.

मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष दोनों को इस बारे में अपने विचार रखने चाहिए, अच्छे विकास के लिए ये ज़रूरी है.

उन्होंने कहा कि ऐसा करना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा, जिन्होंने देश की राजनीतिक संस्कृति बदल दी थी.

तीन दिन पहले ही मुख़्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा था कि बिना किसी क़ानूनी ढांचे के लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना मुमकिन नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)