श्रीदेवी अगर आज ज़िंदा होतीं तो...

इमेज स्रोत, STR/GETTY IMAGES
- Author, वंदना
- पदनाम, टेलीविज़न एडिटर (भारतीय भाषाएं)
बीते 15 सालों में सिर्फ दो फ़िल्में करने के बाद भी श्रीदेवी के चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है. वो ज़िंदा होतीं तो आज वो 55 साल की हो जातीं.
श्रीदेवी उन ख़ास अदाकारों में थीं जिन्होंने जेंडर और भाषा की सीमाएँ लांघी और हिंदी, तमिल, तेलुगू समेत कई भाषाओं में सुपरस्टार बनकर राज किया.
इस साल फ़रवरी में दुबई में उनकी मौत हो गई जिसे लेकर काफ़ी विवाद भी हुआ. अब जब वो नहीं हैं तो मैंने उन्हें उन पोस्ट के ज़रिए जानने की और समझने की कोशिश की जो वो सोशल मीडिया पर डालती थीं.
सोशल मीडिया पर कैसी थीं श्रीदेवी
एक एक्टर होने के परे, उनके कई और चेहरे थे. ट्विटर पर अक्सर वो एक माँ के तौर पर नज़र आतीं जो दुलार भरी ऐसी फ़ोटो डालती जिसमें उनकी बेटियाँ साथ में हैं.
उस तस्वीर में एक प्रेमिका नज़र आती है जहाँ बोनी कपूर के साथ आइसक्रीम खाते हुए फ़ोटो डाली है और कैप्शन दिया है- लव इज़ हैविंग चॉकोबार्स टूगेदर.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कभी वो अपने पिता को शिद्दत से याद करती बेटी के तौर पर नज़र आती हैं.
कभी एक फ़ैशन आइकन और कभी एक पेंटर. वो पेंटिंग भी करती हैं, उनके बारे में ये बात कम ही लोगों को पता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
जून 2013 की एक ट्विटर पोस्ट में, "श्रीदेवी ने अपनी बनाई एक पेंटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ये मेरी शुरुआती पेंटिंग्स में से एक है, थॉट्स."
एक और पोस्ट में वो एक नई पेंटिंग शेयर करते हुए ट्वीट करती हैं, ये एक श्रद्धांजलि है जो मैंने जाह्नवी के लिए बनाई है- माइकल जैक्सन की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
श्रीदेवी की फ़िल्मों की ओर लौंटें तो वो उन चंद लोगों में थीं जिन्होंने बाल कलाकार के तौर पर शोहरत पाने के बाद बतौर अभिनेत्री भी ज़बरदस्त कामयाबी हासिल की.
वरना ऐसी कई मिसालें हैं जहाँ बचपन में ख़ूब शोहरत कमाने के बाद कई कलाकार गुमनाम होकर रह जाते हैं.
श्रीदेवी का जादुई स्पर्श
उनके फ़िल्मी सफ़र को समझने की कोशिश में मैंने उनकी शुरुआती तमिल फ़िल्म देखी जो एक पौराणिक कथा पर आधारित थी और 4-5 साल की श्रीदेवी ने भगवान मुरुगन का रोल किया था जो अपने जादुई स्पर्श से एक बीमार बच्चे को ठीक देते हैं.
ये सीन मुझे हमेशा याद रहता है. क्या श्रीदेवी ने अपनी फ़िल्मों में यही नहीं किया- एक जादुई स्पर्श और एहसास से फ़िल्म में अपने इर्द-गिर्द सब कुछ बहुत सुंदर बना देती थीं वो- चाहे वो सदमा हो, चांदनी हो, इंग्लिश विंग्लिश हो या लम्हे.
मई 1985 में फ़िल्मफ़ेयर के कवर पर श्रीदेवी की फ़ोटो छपी और उन्हें एम्प्रैस यानी महारानी कहा गया. हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में आए तब उन्हें कुछ ही साल हुए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
ये उनकी लोकप्रियता का ही कमाल था कि उन दिनों एक ही फ़िल्म कई भाषाओं में बनती थी जिसमें हीरो बदल जाते थे पर हीरोइन श्रीदेवी ही रहती थी.
1983 में फ़िल्म मवाली में जितेंद्र, जयाप्रदा और श्रीदेवी थे जो तेलुगू में श्रीदेवी के साथ बनी थी और तमिल में श्रीदेवी और रजनीकांत के साथ.
इसी तरह सदमा भी पहले तमिल में कमल हासन के साथ बनी और हिंदी में भी श्रीदेवी को ही रखा गया वरना आमतौर पर हीरोइन बदल दी जाती थी.
एक श्रीदेवी किरदार अनेक
ये श्रीदेवी ही थीं जो फुफकारती नागिन बन सकती थीं, सफ़ेद चांदनी में धुली एक खुद्दार लड़की और लम्हे में प्यार की परिभाषा को चुनौती देने वाली पूजा.

इमेज स्रोत, Getty Images
या मिस्टर इंडिया की खोजी पत्रकार जो ज़रूरत पड़ने पर कैबरे भी कर सकती थीं, चालबाज़ में ज़बरदस्त कॉमेडी या फिर इंग्लिश-विंग्लिश की एक माँ और पत्नी जो कुछ ठिठके और हिचकते हुए कदमों से घर की दहलीज़ से निकलकर कुछ कर गुज़रने वाली गृहिणी या दिल को झकझोर देने वाली सदमा की वो लड़की ...
इस साल श्रीदेवी सदमा की 35वीं सालगिराह मना रही होतीं, रजनीकांत के साथ तमिल-कन्नड़ फ़िल्म प्रिया के 40 साल, अपनी शादी की 22वीं वर्षगाँठ मना रही होतीं...और अपनी बेटी जाह्नवी की पहली फ़िल्म धड़क देखतीं.
अगर श्रीदेवी ज़िंदा होती तो...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












