प्रेस रिव्यूः देश के पहले गौ अभयारण्य में गायों की 'नो एंट्री'

गाय

इमेज स्रोत, PA

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में खुले देश के पहले गौ अभयारण्य में गायों के प्रवेश पर रोक लग गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक उद्घाटन के साथ सुर्खियों में आए अभयारण्य को पैसे और कर्मचारियों की कमी झेलनी पड़ रही है.

गौ अभयारण्य की शुरुआत पिछले साल सितंबर महीने में की गई थी. पांच महीने बाद यानी फ़रवरी से इसमें गायों को लाए जाने पर रोक लगा दिया गया है.

सूबे और देश का पहला कामधेनु गौ अभयारण्य 427 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसमें छह हज़ार गायों को रखने की योजना थी, फ़िलहाल यहां 4120 गायें हैं.

बच्चियों का शोषण

मुज़फ़्फ़रपुरः बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई की जांच शुरू

सीबीआई ने मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की जांच शुरू कर दी है. रविवार को इस संदर्भ में बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों पर एप़आईआर दर्ज की गई.

टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक एफ़आईआर सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने दर्ज की है. सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर के मुताबिक सीबीआई की टीम मुज़फ़्फ़रपुर पहुंच चुकी हैं, जहां उसने स्थानीय पुलिस से ज़रूरी दस्तावेजों की मांग की है.

उन्होंने कहा, "बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले में बालिका गृह चलाने वाले एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर लिया गया है."

मामले में 31 मई को मुज़फ़्फ़रपुर के महिला थाने में पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह प्राथमिकी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई थी.

बिहार सरकार ने 26 जुलाई को सीबीआई जांच का निर्णय लिया था.

Presentational grey line
Presentational grey line
लींचिंग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरातः चोर होने के शक में एक की पीट-पीटकर हत्या

चोर होने के शक में गुजरात में 22 साल के एक शख़्स की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है और मारे गए शख़्स के साथी को बुरी तरह घायल कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

द हिंदू की एक ख़बर के मुताबिक घटना गुजरात के दाहोद ज़िले की है जहां 22 साल के अजमल वोहनिया और उनके दोस्त भादू माथुर को मोबाइल चोरी के शक में क़रीब 30 ग्रामीणों ने घेर कर बुरी तरह पीटा.

गंभीर रूप से पीटे जाने के कारण अजमल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उनके दोस्त को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों पीड़ितों के ख़िलाफ़ चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने 30 लोगों की भीड़ के ख़िलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

भीड़ में कौन लोग शामिल थे, इसका पता पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि 20 लोगों का समूह उनके गांव में डकैती की नियत से घुसा था जिनमें से दो को उन्होंने पकड़ लिया है.

Presentational grey line
दिल्ली में यमुना नदी उफ़ान पर

इमेज स्रोत, EPA

Presentational grey line

यमुना उफ़ान पर, दिल्ली-हरियाणा में अलर्ट, यूपी-बिहार में भारी बारिश

उत्तर भारत और पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते गंगा और यमुना का जल स्तर बढ़ा है.

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक हरियाणा के दथिनीकुंड बैराज से रविवार को 1.18 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से युमाननगर, करनाल, सोनीपत, पानीपत और पलवल ज़िले अलर्ट पर हैं.

वहीं दिल्ली में यमुन का जलस्तर रविवार शाम को ख़तरे के निशान को पार कर गया.

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार के कई ज़िलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है.

पटना के एनएमसीएच के आईसीयू में पानी भर गया, जहां मछलियां भी तैरती देखी गईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)