You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज की पाँच बड़ी ख़बरें: 'कैसा पीएम उम्मीदवार चाहिए', कांग्रेस ने तय किया
'कांग्रेस पार्टी विपक्ष के किसी भी नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को तैयार है, बशर्ते उसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का समर्थन हासिल ना हो.'
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के हवाले से ये ख़बर दी है.
इस ख़बर में कहा गया है कि साल 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए कांग्रेस राज्यों में स्थानीय पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी.
विपक्ष के खेमे में अटकलें चल रही हैं कि किसी महिला को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसमें बसपा प्रमुख मायावती और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का नाम सबसे आगे है.
मुंबई में दिखेगा मराठा आंदोलन का असर
महाराष्ट्र में आरक्षण की माँग को लेकर शुरू हुआ 'मराठा आंदोलन' बढ़ता दिखाई दे रहा है. ये आंदोलन अब मुंबई तक पहुँच गया है. मराठा समुदाय से जुड़ी संस्थाओं ने बुधवार को मुंबई और उसके आस-पास के इलाक़ों में बंद का आह्वान किया है.
औरंगाबाद ज़िले में एक आंदोलनकारी की मौत के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के कई शहरों में बंद बुलाया गया था. लेकिन मुंबई, पुणे, सतारा और सोलापुर को बंद से छूट दी गई थी.
बंद के दौरान कई ज़िलों में पथराव और आगजनी हुई. औरंगाबाद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी.
इधर सरकार की तरफ से कैबिनेट राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने मराठा नेताओं से बातचीत की पेशकश की है.
माल्या ने दिये भारत वापस लौटने के संकेत
व्यवसायी विजय माल्या ने भारतीय अधिकारियों को कुछ इस तरह के संकेत दिए हैं कि वो ख़ुद भारत लौट सकते हैं.
भारत के स्थानीय मीडिया की ख़बरों के अनुसार, माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय से संपर्क किया है.
माल्या फ़िलहाल लंदन में हैं और उनके ख़िलाफ़ लंदन की एक अदालत में भारत सरकार की ओर से प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है.
विजय माल्या क़रीब 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी हैं.
पाकिस्तान में मतदान आज
पाकिस्तान में बुधवार को दस करोड़ से अधिक मतदाता केंद्रीय और प्रांतीय सरकारों को चुनने के लिए मतदान करेंगे.
साल 2018 का चुनाव अभियान हिंसा से प्रभावित रहा है और सेना पर इन चुनावों को प्रभावित करने के आरोप लगते रहे हैं.
पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान को प्रधानमंत्री पद का मज़बूत दावेदार माना जा रहा है.
पाकिस्तान चुनाव पर बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की पूरी कवरेज 'कौन बनेगा पाकिस्तान का पीएम' पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी.
इसके लिए पार्टी ने मंगलवार को लोक सभा में नोटिस दिया. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पर रफ़ाल सौदे को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने कहा कि समझौते पर गोपनीयता संबंधी प्रावधान का सरकार का दावा 'पूरी तरह गलत' है.
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी कह चुके हैं रफ़ाल विमानों की क़ीमत सार्वजनिक करने की माँग देशहित के ख़िलाफ़ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)