आज की पांच बड़ी ख़बरें: हामिद अंसारी ने पूछा, विक्टोरिया मेमोरियल हो सकता है तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं?

Muhammad Ali Jinnah

इमेज स्रोत, AFP

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पूछा है कि अगर देश में विक्टोरिया मेमोरियल हो सकता है तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं?

उन्होंने अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाने में कुछ भी ग़लत नहीं है.

अंसारी ने कहा, "अब विक्टोरिया मेमोरियल है तो है. तस्वीरों और इमारतों पर हमला करना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है."

Hamid Ansari

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने यह भी कहा कि इस समय भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में असहजता का माहौल है जिसे दूर किए जाने की ज़रूरत है.

तीन तलाक के सवाल पर अंसारी का कहना था कि यह पूरी तरह गैर-इस्लामिक है और एक सामाजिक बुराई बन चुका है.

हालांकि पूर्व उपराष्ट्रपति ने इससे जुड़ा एक सवाल भी पूछा.

उन्होंने कहा, "अगर आप तीन तलाक के आरोप में किसी पुरुष को जेल भेज देंगे तो उसकी पत्नी या पूर्व पत्नी का खर्च कैसे चलेगा?"

Hindu Priests

इमेज स्रोत, BISWARANJAN MISHRA

'किसी भी जाति का शख़्स पुजारी बन सकता है'

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अपने एक ऐतिहासिक फ़ैसले में कहा है कि मंदिरों के पुजारी दूसरी जाति के लोगों को मंदिर में पूजा-पाठ करने से मना नहीं कर सकते.

अदालत ने गुरुवार को दिए अपने फैसले में कहा कि तथाकथित ऊंची जाति के पुजारी और पंडित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को पूजा करने से नहीं रोक सकते.

अदालत ने यह भी साफ किया कि मंदिर का पुजारी बनने के लिए किसी ख़ास जाति या तबके से ताल्लुक रखना ज़रूरी नही है.

दो जजों की एक बेंच ने फ़ैसले में कहा कि किसी भी जाति के शख़्स को उसकी योग्यता के आधार पर मंदिर में पुजारी नियुक्त किया जा सकता है.

Nawaz Sharif

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान लौट रहे हैं नवाज़, आगे क्या होगा?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम शरीफ़ शुक्रवार को लंदन से पाकिस्तान लौट रहे हैं.

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने पिछले हफ़्ते दोनों को भ्रष्टाचार को दोषी ठहराया था. अदालत ने नवाज़ शरीफ़ को 10 साल और मरियम को सात साल जेल की सज़ा सुनाई है.

नवाज़ ने कहा, "अपनी आंखों के सामने मुझे जेल की सलाखें दिख रही हैं, फिर भी मैं पाकिस्तान लौट रहा हूं."

उन्होंने आरोप लगाया कि 25 जुलाई को होने वाले पाकिस्तानी चुनावों की वजह से उन्हें राजनीतिक निशाना बनाया जा रहा है.

हो सकता है कि लाहौर लौटते ही नवाज़ और मरियम को गिरफ़्तार कर लिया जाए.

कहा जा रहा है कि नवाज़ के हज़ारों समर्थक उनके स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं. वहीं उनके पहुंचने से पहले लाहौर में उनकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओँ को हिरासत में ले लिया गया है.

Arvind Kejriwal

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए हस्ताक्षर

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर मात्र 12 दिनों में 1.53 लाख लोगों ने अपने हस्ताक्षर और पत्र भेजकर समर्थन दिया है.

पार्टी का कहना है कि वह इस लड़ाई को बूथ स्तर पर ले जाकर अपने अभियान को मजबूती देगी.

पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा, "पार्टी हस्ताक्षर अभियान में और तेजी लाने के लिए इस रविवार अपने सभी विधायकों की एक बैठक आयोजित करेगी."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन्होंने कहा, "हमें 272 वार्डों और 70 विधानसभाओं से लगभग 1,52,000 हस्ताक्षर युक्त पत्र प्राप्त हुए हैं."

पार्टी ने एक जुलाई को दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग के साथ हस्ताक्षर अभियान 'दिल्ली मांगे अपना हक' शुरू किया था.

पार्टी ने इस मुद्दे पर 10 लाख परिवारों का समर्थन हासिल करने का लक्ष्य रखा था.

Donald Trump, Narendra Modi

इमेज स्रोत, EPA/GETTY

ट्रंप बनेंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि?

अगले साल गणतंत्र दिवस परेड के लिए भारत ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को मुख्य अतिथि बनने का न्योता भेजा है.

यह जानकारी द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से दी है.

हालांकि भारत को अभी तक इस न्योते पर अमेरिका की अधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है.

अख़बार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने ट्रंप को यह न्योता इस साल अप्रैल महीने में भेजा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)