मुंबई में मोटरमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

इमेज स्रोत, Jahnavi Moole
- Author, जाह्नवी मूले, प्रशांत नानावरे
- पदनाम, टीम बीबीसी
मुंबई में बारिश के साथ ही हादसों की ख़बरें आनी भी शुरू हो जाती हैं. इस बार भी यही हुआ है. अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ने वाले गोखले पुल का एक हिस्सा टूट गया है.
हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं और उन्हें कूपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में चार पुरुष और एक महिला है. इनमें से दो की हालत नाज़ुक है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
मोटरमैन की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
यह त्रासदी और बुरी हो सकती थी अगर मोटरमैन चंद्रशेखर सावंत ने अपनी सूझ-बूझ से काम न लिया होता. चंद्रशेखर ने लोकल ट्रेन को पुल टूटने वाली जगह से महज़ कुछ मीटर की दूरी पर रोक लिया.
पुल सुबह साढ़े सात बजे के लगभग टूटा. उस वक़्त लोकल ट्रेन बोरीवली से चर्चगेट के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन अपनी सामान्य रफ़्तार में थी जब चंद्रशेखर ने टूटता हुआ पुल देख लिया. दिलचस्प बात ये है कि बारिश की वजह से आगे बहुत कुछ साफ़ नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन मोटरमैन चंद्रशेखर की चौकन्नी नज़रों ने टूटता पुल देख लिया.

इमेज स्रोत, Jahnvi Moole
उन्होंने ब्रेक लगाकर ट्रेन तुरंत रोक दी और इस तरह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा.
फ़िलहाल बीएमसी, फ़ायर ब्रिगेड, एनडीआरफ़ और आरपीएफ़ की टीम हादसा स्थल पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य जारी है. पश्चिमी रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबद साढ़े सात बजे के लगभग हुआ.
किसी के फंसे होने की आशंका नहीं
आरपीएफ़ अधिकारियों के मुताबिक किसी के मलबे में फंसे होने की आशंका नहीं है. अगले कुछ घंटों में हालात सामान्य होने के आसार हैं.

इमेज स्रोत, Jahnvi Moole
फ़िलहाल पुल के नीचे ट्रेनों की आवाजाही बंद है. पश्चिमी रेलवे लाइन प्रभावित है. बांद्रा और गोरेगांव के बीच रेल सेवा अभी बंद है. बहुत से यात्री अंधेरी और विले पारले स्टेशनों पर फंसे हुए हैं.
लोगों की परेशानी कम करने के लिए गोरेगांव और बांद्रा के बीच अतिरिक्त बेस्ट बसें चलाई गई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












