मुंबई में गिरा चार्टर्ड विमान यूपी सरकार का नहीं था

विमान का मलबा

इमेज स्रोत, Rahul Ransubhe/BBC

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के घाटकोपर इलाक़े में गुरुवार को एक चार्टर्ड विमान निर्माणाधीन इमारत पर गिर गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है.

दमकलकर्मियों ने बीबीसी मराठी से कहा है कि विमान में सवार चार लोगों की मौत हो गई है जबकि ग्राउंड पर मौजूद एक शख़्स की भी उसकी चपेट में आकर मौत हो गई है.

Presentational grey line
Presentational grey line
इमारत से उठता धुंआ

इमेज स्रोत, Kunal Kotak/BBC

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विमान तब दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब उसे लैंड कराने की कोशिश की जा रही थी. उसी समय यह आग के गोले में तब्दील हो गया.

शुरुआत में इस विमान के उत्तर प्रदेश सरकार के होने की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी अरुण कुमार ने कहा, "हमारे नागरिक उड्डयन निदेशक ने पुष्टि की है कि यह यूपी सरकार का विमान नहीं था. सरकार ने इसे किसी व्यक्ति को बेच दिया था. इसमें और जानकारी अभी आना बाकी है."

विमान का मलबा

इमेज स्रोत, Rahul Ransubhe/BBC

एक चश्मदीद प्रथमेश लोखंडे ने बताया कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब वह मोटरसाइकिल चला रहे थे और उन्होंने तेज़ आवाज़ सुनी. मोटरसाइकिल रोककर उन्होंने दमकलकर्मियों की मदद से पांच शव निकाले और उन्हें क़रीब के राजावाड़ी अस्पताल में भिजवाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)