प्रेस रिव्यू: धर्म बदलने की सलाह देनेवाले पासपोर्ट अधिकारी का तबादला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने पासपोर्ट सेवा केंद्र गए एक मुसलमान युवक से हिंदू धर्म अपनाने को कहा गया.

इस ख़बर को टाइम्स ऑफ़ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस ने प्रमुखता दी है. अख़बार लिखते हैं कि तन्वी सेठ नाम की एक महिला अपने पति अनस सिद्दीकी के साथ पासपोर्ट रिन्यू कराने पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंची थी.

तन्वी का आरोप है कि वहां एक पासपोर्ट अधिकारी ने उनके साथ बदतमीज़ी की और वो उनके पति अनस पर भी चिल्लाए. अधिकारी ने अनस से कहा कि अगर उन्हें पासपोर्ट रिन्यू कराना है तो हिंदू धर्म अपना लें.

तन्वी का कहना है कि सभी काग़ज़ पूरे होने के बावजूद उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया. उन्होंने कहा कि वो अपने और अपने पति के साथ धर्म के आधार पर हुए इस भेदभाव से बेहद आहत हैं.

तन्वी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी.

मीडिया में ख़बर आने का बाद कथित तौर पर ग़लत व्यवहार करनेवाले पासपोर्ट अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया गया है और दंपती को पासपोर्ट जारी कर दिया गया है.

मामले में शामिल पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्र को विभाग की ओर से एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

मीडिया से बात करते हुए एक अन्य पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि घटना से संबंधित सारी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजा जाएगा और संबंधित अधिकारी के ख़िलाफ़ जो भी कार्रवाई होनी है वो मंत्रालय लेगा.

पनामा पेपर लीक में ताज़ा जानकारी

इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर ख़बर है कि पनामा पेपर लीक मामले की एक नई कड़ी सामने आई है.

अख़बार लिखता है कि नए लीक में 12 लाख से ज़्यादा नए कागज़ात सामने आए हैं जिनमें से कम से कम 12,000 का कनेक्शन भारतीयों से है.

इसमें कई भारतीयों के भी नाम हैं जिनमें एक बड़ा नाम है हाइक मेसेंजर के सीईओ कविन भारती मित्तल का.

कविन, टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के फ़ाउंडर सुनील भारती मित्तल के बेटे हैं.

पेट्रोल-डीज़ल पर जीएसटी की तैयारी?

दैनिक भास्कर में ख़बर है कि सरकार अब पेट्रोल और डीज़ल पर भी जीएसटी लगाने की तैयारी में है. अख़बार ने यह दावा जीएसटी से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल और डीज़ल को 28% जीएसटी के दायरे में रखा जा सकता है.

इसके साथ ही राज्यों को दोनों पर वैट या सेल्स टैक्स लगाने का अधिकार देने पर भी विचार किया जा रहा है.

हालांकि मौजूदा नियम के मुताबिक किसी सामान पर जीएसटी और वैट दोनों नहीं लगाया जा सकता इसलिए पेट्रोल और डीज़ल के लिए कोई नई कर व्यवस्था भी शुरू की जा सकती है.

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के सीईओ गिरफ़्तार

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के सीईओ रविंद्र मराठे को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

मराठे के अलावा बैंक के पांच दूसरे बड़े अधिकारियों को भी गिरफ़्तार किया गया है. पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ये गिरफ़्तारियां की हैं.

रविंद्र पर आरबीआई की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए डीएसके डिवेलपर्स लिमिटेड नाम की कंपनी को अवैध तरीके से करोड़ों रुपये का कर्ज़ बांटने का आरोप है.

मोदी सरकार में तीन अर्थशास्त्रियों ने पद छोड़ा

सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के पद छोड़ने की ख़बरें भी लगभग सभी अख़बारों में पहले पन्ने पर हैं.

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा है कि वो अपनी परिवार की देखभाल करने अमरीका जा रहे हैं.

इससे पहले, पिछले दो सालों में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया जैसे अर्थशास्त्री भी पद छोड़कर अमरीका जा चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)