You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी को वादा याद दिलाने के लिए एक शख़्स की 1300 किमी. की पदयात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उस 'अधूरे वादे' की ओर याद दिलाने के लिए एक शख़्स ने 1,350 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की है.
ओडिशा के मुक्तिकंठ बिस्वाल ने राजधानी दिल्ली के लिए 16 अप्रैल को पैदल चलना शुरू किया था लेकिन उन्हें 218 किलोमीटर पहले आगरा में अस्पताल में दाख़िल होना पड़ा.
बिस्वाल का कहना है कि वह प्रधानमंत्री को ओडिशा में अस्पताल को बेहतर करने के लिए किए गए वादे को याद दिलाना चाहते हैं.
तपती गर्मी में बिस्वाल ने तिरंगा लेकर यात्रा शुरू की थी.
2015 में मोदी ने कहा था कि इस्पात जनरल अस्पताल को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तरह 'सुपर स्पेशलिटी फ़ैसिलिटी' अस्पताल में तब्दील किया जाएगा.
बिस्वाल ने बीबीसी से कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं और अस्पताल को बेहतर करने का वादा याद दिलाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि प्रधानमंत्री मुझसे मिलेंगे या नहीं. अगर वह मुझसे नहीं मिलेंगे तो मैं भूख हड़ताल करूंगा."
बिस्वाल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि, "प्रधानमंत्री ने राउरकेला में तीन साल पहले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का वादा किया था. अब मुक्तिकंठ बिस्वाल दिल्ली के लिए 1,300 किलोमीटर चलकर आए हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया और लोग मर रहे हैं. श्री बिस्वाल में आपको भरोसा दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री के वादे को भारत की जनता और कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी."
हालांकि, राहुल के ट्वीट पर उनकी आलोचना भी शुरू हो गई. वीरू नामक एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया कि आपके परिवार और कांग्रेस ने 'ग़रीबी हटाओ' का वादा किया था तो अब आप अपना वादा पूरा क्यों नहीं करते?
मोहम्मद शब्बीर अली ने ट्वीट किया कि, "सत्ता में रहते हुए आप लोग क्या करते थे?"
बिस्वाल ने कहा है कि उन्हें ख़ुशी है कि राहुल गांधी ने उनकी पैदल यात्रा को लेकर ट्वीट किया और मदद का वायदा किया लेकिन उनके पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है कि यह कैसे होगा.
बिस्वाल के इस सप्ताह तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)