प्रेस रिव्यूः यात्रीगण ट्रेन में सामान ले जाने से पहले ध्यान दें!

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय रेलवे हद से ज़्यादा भारी सामान लेकर यात्रा करने पर नए नियम जारी करने वाला है.
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक रिजर्वेशन कोच में अब हद से ज़्यादा सामान लेकर सफर करने वाले यात्रियों पर रेलवे लगाम कसने वाला है.
खबर के मुताबिक ट्रेन में निर्धारित वज़न से अधिक सामान लेकर यात्रा करने पर अब छह गुना जुर्माना लग सकता है.
रेल मंत्रालय 2006 के लगेज एंड पार्सल नियम को कड़ाई से लागू करने जा रहा है.

इमेज स्रोत, TWITTER
पतंजलि का मेगा फूड पार्क
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित ख़बर के अनुसार योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी बालकृष्ण ने मंगलवार को ट्वीट कर ग्रेटर नोएडा से पतंजलि के 6 हज़ार करोड़ रुपये के मेगा फूड पार्क परियोजना के हटाने संबंधी जानकारी दी.
बालकृष्ण ने अपने पहले ट्वीट में बताया कि उन्हें ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली.
उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की उदासीनता को ज़िम्मेदार ठहराया.
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने उस प्रोजेक्ट की तस्वीर को ट्वीट किया और लिखा कि इस योजना से हजारों लोगों को रोजगार मिलता.

इमेज स्रोत, Getty Images
एससी-एसटी को प्रमोशन में आरक्षण फिलहाल मिलेगा
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एससी एसटी श्रेणी के कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण को फिलहाल मौखिक अनुमति दे दी है.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार अदालत ने कहा कि जब तक संविधान पीठ इस बारे में फैसला नहीं करती तक तक केंद्र सरकार कानून के मुताबिक प्रमोशन में आरक्षण पर आगे बढ़ सकती है.
जस्टिस एके गोयल और अशोक भूषण की पीठ ने केंद्र की ओऱ से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की.
केंद्र सरकार ने दिल्ली हाइकोर्ट के अगस्त 2017 के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है.

इमेज स्रोत, iStock
संविधान खतरे में है
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर में बताया गया है कि दिल्ली के बाद अब गोवा और दमन के आर्चबिशन फिलिप नेरी फेर्राओं की चिट्ठी विवादों में आ गई है.
फेर्राओ ने चिट्ठी में लिखा है कि मौजूदा समय में भारतीय संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. एक संस्कृति हावी हो रही है.
चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि विकास के नाम पर लोगों को उनकी जमीन और घरों से उजाड़ा जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












