सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर पर चलेगा मुकदमा

सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर, दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुंनदा पुष्कर की मौत के मामले में उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को अभियुक्त माना है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोर्ट ने शशि थरूर को इस मामले में समन किया है. उन्हें 7 जुलाई को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.

एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि शशि थरूर के ख़िलाफ़ मामला चलाने के लिए पर्याप्त आधार हैं.

इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में शशि थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्ज़ाम लगाया गया है.

सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर, दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, PIB

एसआईटी ने सुनंदा पुष्कर की मौत के चार महीने बाद पिछले महीने 14 मई को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट में कांग्रेस नेता थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने (आईपीसी 306) और वैवाहिक जीवन में क्रूरता यानी 489A के तहत आरोप हैं.

हालांकि, तब शशि थरूर ने ट्वीट करके चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को आधारहीन बताया था और इसके ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने की बात कही थी.

क्या था मामला

यह मामला करीब चार साल पुराना है जब 17 जनवरी 2014 को 57 वर्षीय सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पाई गई थीं.

पहले इसे खुदकुशी के मामले के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन बाद में पुलिस ने किसी संदिग्ध का नाम लिए बगैर इसे क़त्ल का मामला बताया था.

सुनंदा पुष्कर और ​शशि थरूर की शादी अगस्त 2010 में हुई थी. कुछ सालों तक सब ठीक चलने के बाद दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगी थीं.

सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर, दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP/GETTY IMAGES

15 जनवरी 2014 को अचानक शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के रिश्ते पर सवाल उठ खड़े हुए, जब शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को किए गए कुछ ट्वीट सामने आए, जिनसे लगता था कि उन दोनों के बीच संबंध हैं.

इसके बाद थरूर ने ट्वीट किया था कि उनका अकाउंट "हैक" कर लिया गया है. उधर पाकिस्तानी पत्रकार तरार ने ऐसे किसी संबंध से इनकार किया था.

विवाद बढ़ने के बाद थरूर और सुनंदा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था, "हमारा वैवाहिक जीवन सुख से बीत रहा है और हम चाहते हैं कि यह ऐसा ही रहे."

लेकिन, बयान जारी करने के अगले दिन ही सुनंदा मृत पाई गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक जनवरी, 2015 को एफआईआर दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)