सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर अभियुक्त

शशि थरूर

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस नेता शशि थरूर को अब अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अदालती कार्यवाही का सामना करना होगा.

इस केस की जांच कर रही है दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है.

सुनंदा पुष्कर की मौत को शुरू में ख़ुदकुशी के मामले के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन बाद में पुलिस ने किसी संदिग्ध का नाम लिए बगैर इसे क़त्ल का मामला बताया था.

लेकिन अब दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में शशि थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्ज़ाम लगाया गया है.

शशि थरूर ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है.

BBC
BBC
छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

शशि थरूर ने ट्वीट किया, "मैं इस बेबुनियाद चार्जशीट के ख़िलाफ़ दृढ़ता से लड़ाई लड़ने का इरादा रखता हूं. सुनंदा को जानने वाला ऐसा कोई नहीं है जिसे य़कीन हो कि वो आत्महत्या कर सकती थीं. मेरी ओर से उन्हें उसकाना तो दूर की बात है."

उन्होंने आगे लिखा है कि अगर चार साल की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला है तो दिल्ली पुलिस की मंशा और उनकी कार्यप्रणाली ठीक नहीं है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उन्होंने लिखा है, "17 अक्टूबर को सरकारी वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में बयान दिया था कि उन्हें किसी के ख़िलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. अब छह महीने बाद वो कहते हैं कि मैंने आत्महत्या के लिए उसकाया है. ये अविश्वसनीय है."

तीन हजार पन्नों के चार्टशीट में ये सभी आरोप मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक सूबतों के आधार पर लगाए गए हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "मेडिकल और फॉरेंसिक रिपोर्टों के विश्लेषण और मनोवैज्ञानिकों की राय के आधार पर चार्जशीट फाइल की गई है. मामला कोर्ट में लंबित है."

सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 को एक होटल में मृत पाई गई थीं. दोनों की शादी 22 अगस्त 2010 को हुई थी.

कांग्रेस नेता आईपीसी की धारा 498ए और 306 के तहत अभियुक्त बनाए गए हैं.

सुनंदा पुष्कर की मौत शशि थरूर के साथ शादी के तीन साल, तीन महीने और 15 दिन बाद हुई थी.

दिल्ली पुलिस ने मामले में 01 जनवरी, 2015 को एफआईआर दर्ज किया था. रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखी गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)