प्रेस रिव्यू: अजय माकन ने कहा, केजरीवाल ने खड़ा किया मोदी जैसा राक्षस

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने 'मोदी जैसे राक्षस' को खड़ा किया.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "अन्ना आंदोलन में रामदेव, जनरल वीके सिंह के साथ, आरएसएस और बीजेपी की बैकिंग के साथ मोदी नाम के इस राक्षस को अगर किसी ने खड़ा किया है तो उसका नाम अरविंद केजरीवाल है."

उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के तालमेल की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया.

माकन ने कहा कि इस आंदोलन में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को निशाना बनाया गया.

'नागपुर में बताऊंगा'

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि वो संघ के कार्यक्रमों में जाने से जुड़े सवालों पर जवाब देंगे.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "इस बारे में मुझसे कई लोगों ने पूछा. मैं इसका जवाब नागपुर में ही दूंगा."

नागपुर के रेशीमबाग मैदान पर आयोजित होने वाले तृतीय वर्ष शिक्षा वर्ग समापन समारोह में प्रणब मुखर्जी मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित होंगे.

प्रणब मुखर्जी ना सिर्फ़ स्वयंसेवकों के पासिंग आउट कार्यक्रम का अहम हिस्सा होंगे, बल्कि वो अपने विचार भी रखेंगे.

आत्महत्या की क़ोशिश अपराध नहीं

दैनिक जागरण में छपी ख़बर के मुताबिक अब आत्महत्या की कोशिश करना अपराध नहीं माना जाएगा. अब से पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के तहत आत्महत्या की कोशिश को अपराध माना जाता था.

इसके अलावा मानसिक तकलीफ़ से गुज़र रहे लोगों को अब बिजली के झटके भी नहीं दिए जाएंगे. न ही उन्हें जंजीरों में बांधकर रखा जा सकेगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. सरकार का कहना है कि हर किसी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है, चाहे कोई मानसिक रूप से कमज़ोर या विक्षिप्त क्यों न हो.

'हां, सात से साल से सट्टा लगा रहा था'

हिंदुस्तान टाइम्स में ख़बर छपी है कि बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान के भाई अरबाज़ ख़ान ने आईपीएल में पिछले सात साल से सट्टा लगाने की बात कबूल ली है.

अरबाज़ ने ये भी बताया है कि उन्हें सट्टे में 2.8 करोड़ रुपये गवाएं हैं.

जान लेता तूफ़ान

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफ़ान की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है और 11 घायल हो गए हैं. उत्तराखंड में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)