चार साल पूरे होने पर मोदी सरकार से आपका एक सवाल क्या होगा?

इमेज स्रोत, EPA
26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार अपने चार साल पूरे कर रही है.
इन चार सालों में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की. इनमें कुछ योजनाओं को लोगों की तारीफें भी मिलीं. लेकिन कुछ ऐसे भी मुद्दे रहे, जिनपर सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
26 मई 2014 को शपथ लेने के बाद ये मोदी सरकार की चौथी सालगिरह है. ऐसे में चार साल पूरे होने पर मोदी सरकार से आपका एक सवाल क्या होगा?
इस स्टोरी में नीचे दिख रहे बॉक्स में मोदी सरकार से अपना एक सवाल हमें बताइए. आप जो सवाल भेजेंगे, हम जानकारों से बात करके और रिसर्च के ज़रिए इन सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








