पाँच बड़ी ख़बरें: चार रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीज़ल

इमेज स्रोत, Getty Images
नई दुनिया अख़बार की एक ख़बर के मुताबिक़, पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ने की संभावना है.
ब्रोकरेज कंपनियों के अनुसार सरकारी तेल विपणन कंपनियों को अगर कर्नाटक विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले वाले मार्जिन के लेवल पर आना है तो उन्हें पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफ़ा करना होगा.
कर्नाटक चुनाव की प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने क़रीब 20 दिन बाद सोमवार से फिर पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत में रोज़ाना संशोधन शुरू कर दिया है. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल क़रीब पाँच साल के सबसे उंचे स्तर पर बिका.

पश्चिम बंगाल के हिंसक पंचायत चुनाव में टीएमसी सबसे आगे

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने पश्चिम बंगाल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ख़बर को प्रमुखता से छापा है. ख़बर के अनुसार, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस इस चुनाव में सबसे आगे रही. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने इस चुनाव में 65 प्रतिशत से ज़्यादा सीटें अपने नाम कर ली हैं.
इस चुनाव में भाजपा नंबर दो पार्टी रही. जबकि सीपीआई(एम) को कांग्रेस से ज़्यादा सीटें मिलीं और दोनों पार्टियाँ तीसरे और चौथे नंबर पर रहीं.
पश्चिम बंगाल के इस चुनाव के लिए 14 मई को मतदान हुआ था और उसी दिन सूबे में कई जगह से हिंसा की ख़बरें आई थीं. साथ ही मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की शिक़ायतें भी सामने आईं थी.

दलित कानून पर अध्यादेश लाने का दबाव
द हिंदू अख़बार के मुताबिक़, एनडीए गठबंधन में भाजपा की सहयोगी लोजपा ने एससी/एसटी क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को रद्द करने के लिए अध्यादेश लाने का दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अख़बार की ख़बर के अनुसार, लोजपा सांसद व संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर ये याद दिलाया है कि तीन सुनवाई के बावजूद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कुछ नहीं किया है.
पासवान ने लिखा है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होगा जिसकी वजह से इस मामले में और देरी होगी. ऐसे में सरकार को ही इस मामले में कुछ क़दम उठाने की ज़रूरत है.
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने इस मामले में जानकारी दी है कि पार्टी की आपातकालीन बैठक में दलित कानून को लेकर चिंता जताई गई है.

2035 तक सबसे भीड़ वाला शहर होगा दिल्ली
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार ने संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि साल 2035 तक दिल्ली, दुनिया की सबसे ज़्यादा आबादी वाला राजधानी क्षेत्र बन जाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस रिपोर्ट के अनुसार, बीते 80 सालों में दिल्ली की आबादी बढ़कर 24 गुना हो गई है.
इसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि साल 2050 तक भारत की आधी से ज़्यादा आबादी शहरी इलाक़ों में रहने लगेगी.
रिपोर्ट में एक अनुमान लगाया गया है कि केरल का कोझीकोड़ और कर्नाटक का बेंगलुरू शहर आबादी घनत्व में दक्षिण भारत के सबसे बड़े शहर हो जाएंगे.
वहीं पश्चिम भारत में गुजरात का सूरत शहर पुणे से आगे निकलकर, आठवां सबसे बड़ा शहर बन जाएगा.

राजन ने कहा, अब नहीं बनना गवर्नर
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बयान को हिंदुस्तान अख़बार ने जगह दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राजन ने कहा है कि वो बैंक ऑफ़ इंग्लैंड का गवर्नर बनने के लिए आवेदन नहीं करेंगे. उनकी इस पद में फ़िलहाल कोई रुचि नहीं है.
राजन इन दिनों शिकागो यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं. लंदन में एक कार्यक्रम में उन्होंने ये बयान दिया.
उन्होंने कहा कि शिकागो यूनिवर्सिटी में उनकी नौकरी अच्छी चल रही है. वे वहाँ ख़ुश हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं कोई प्रोफ़ेशनल सेंट्रल बैंकर नहीं हूँ, बल्कि एक एकेडमिक हूँ.
















