प्रेस रिव्यू: फ़्लाईओवर बनाने वाली कंपनी को दी गई थी चेतावनी

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, ABHISHEK-BBC

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वाराणसी में जिस फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा था, उसे बनाने वाली कंपनी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पाँच चेतावनी पत्र भेजे थे.

वाराणसी में फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. पुलिस ने कहा है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को पांच चेतावनी पत्र भेजे थे, लेकिन किसी पर भी ध्यान नहीं दिया गया.

पुलिस ने ये भी कहा था कि निर्माण के दौरान यातायात सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

इसी मुद्दे पर पुलिस ने निगम के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की थी.

अख़बार ने पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन के हवाले से कहा है, "पिछले साल नवंबर के बाद से हमने निगम को पांच पत्र लिखे और निर्माण के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा था."

निगम को फ्लाईओवर के हिस्से का निर्माण करने के दौरान अपने कर्मचारियों को ट्रैफिक के सुरक्षित संचालन पर लगाना चाहिए था या फिर वो पुलिस की मदद भी मांग सकते थे.

पुलिस ने 19 फ़रवरी को निगम के परियोजना प्रबंधक के ख़िलाफ़ प्राथमिकी भी दर्ज की थी.

केजरीवाल को समन

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने समन जारी किया है. बुधवार को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री को नोटिस भेजकर पूछताछ के संबंध में सूचना दे दी है.

पुलिस ने उनसे 18 मई को सुबह 11 बजे घर अथवा अपने कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहा है. उनकी सुविधा के अनुसार पुलिस ने घर अथवा कार्यालय जाकर पूछताछ करने का निर्णय लिया है.

इसी साल 19 फ़रवरी की आधी रात 12 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को बुलाया गया था. वहां पहले से एक कमरे में अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के 11 विधायक व वीके जैन मौजूद थे. मुख्य सचिव का आरोप है कि बैठक के दौरान आप के विधायकों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की.

चेक से एक करोड़ की रिश्वत

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में दूसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि बैंक के रिटायर्ड मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी ने रिश्वत के रूप में एक करोड़ रुपए का चेक लिया.

सीबीआई ने आरोप पत्र में ये भी कहा कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी अभी फ़रार हैं. घोटाले में इलाहाबाद बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऊषा अनंतसुब्रमण्यम को भी अभियुक्त बनाया गया है.

फ़ेसबुक पर 58 करोड़ फ़र्जी अकाउंट बंद

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

जनसत्ता के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक ने 2018 के पहले तीन महीने में 58 करोड़ से अधिक फ़र्जी अकाउंट बंद किए हैं. इसके अलावा फ़ेसबुक भड़काऊ या हिंसक चित्र, आतंकवादी दुष्प्रचार या घृणा फैलाने वाले अकाउंट के ख़िलाफ़ भी क़दम उठा रहा है.

कंपनी ने कहा है कैंब्रिज एनालिटिका डेटा कांड के बाद पारदर्शिता की दिशा में क़दम उठाते हुए ये कार्रवाई की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)